घोघा : घोघा दियारा में गुरुवार को अपराधियों द्वारा गोलीबारी व फसल लूट की घटना के बाद से यहां दहशत का माहौल है. भयभीत किसानों ने दियारा स्थित अपने खेत पर जाना छोड़ दिया है. मक्का की फसल पककर तैयार है, लेकिन किसान फसल की कटनी कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. अपराधियों के खिलाफ किसान प्राथमिकी दर्ज कराने का भी साहस नहीं जुटा पाते. इससे अपराधियों का हौसला बढ़ता जा रहा है.
Advertisement
घोघा दियारा में गोलीबारी से डरे किसानों ने खेत जाना छोड़ा
घोघा : घोघा दियारा में गुरुवार को अपराधियों द्वारा गोलीबारी व फसल लूट की घटना के बाद से यहां दहशत का माहौल है. भयभीत किसानों ने दियारा स्थित अपने खेत पर जाना छोड़ दिया है. मक्का की फसल पककर तैयार है, लेकिन किसान फसल की कटनी कराने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. अपराधियों […]
गोलीबारी में बाल बाल-बाल बचे किसान राम मंडल ने कहा कि हमे अपने खेतों पर हमेशा आना-जाना है. दियारा में पुलिस कब तक हमें बचायेगी. गोलीबारी की घटना के समय मैं अपने खेत पर ही था. अपराधियों ने दुसरे गुट का समझकर लाठी-डंडे से मेरी पिटाई कर दी थी. जाते-जाते मुझपर गोली भी चलायी थी, जो मेरे कान के बगल से गुजर गयी थी. राम मंडल ने कहा दियारा में इस तरह की घटना अक्सर होती रहती है. जान हथेली पर रखकर हमलोग खेती करते है. पहले कलाय की फसल लूटने अपराधी आते थे. पिछले दो साल से मक्के की फसल भी लूटने लगे हैं.
शनिवार को दिन भर बुद्धुचक मौजा में रहे अपराधी : किसान माखन मंडल, प्रमोद मंडल, बुची मंडल आदि ने कहा कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि गोलीबारी करने के बाद भी शनिवार को दिनभर वे लोग बुद्धुचक मौजा में रहे. उनमें पुलिस के आने का भी भय नही था. ऐसे में किसान अपने खेतों पर कैसे जाये. अपराधियों ने कई महिलाओ के साथ भी मारपीट की है.
किसानों ने कहा, जान हथेली पर रखकर हमलोग करते हैं खेती
पहले लूटते थे कलाय, अब मक्का पर भी नजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement