सुलतानगंज : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया में बुधवार को एक मकई के खेत से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया. रेलवे लाइन से 300 गज दक्षिण खेत से पुलिस ने शव के पास से कई सामान भी बरामद किये. मृतक के दोनों हाथ बंधे थे अौर शरीर पर जख्म के कई निशान […]
सुलतानगंज : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया में बुधवार को एक मकई के खेत से पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया. रेलवे लाइन से 300 गज दक्षिण खेत से पुलिस ने शव के पास से कई सामान भी बरामद किये. मृतक के दोनों हाथ बंधे थे अौर शरीर पर जख्म के कई निशान थे. उसकी हत्या की आशंका है. मृतक की जेब से रेल टिकट मिला, जो 28 मार्च काे बेगूसराय के बलिया, लखमनियां स्टेशन से कटाया गया है. कहां तक का टिकट कटाया गया था,
यह स्पष्ट दिखायी नहीं पड़ रहा था. पुलिस ने घटना स्थल से महिला के एक पैर का पायल, चप्पल,घड़ी, चाकू, कंघी आदि मिले हैं. लाल रंग की कई टूटी चुड़ियां भी थीं. शव की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु एएसपी सह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, विधि व्यवस्था डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर एफएसएल टीम व स्वान दस्ता से भी जांच करायी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
शव के पास मिले कई सामान
एफएसएल व डॉग स्क्वायड ने की जांच