भागलपुर : सदर अस्पताल कैंपस में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर अल्ट्रासाउंड जांच के नाम पर मनमानी चल रही है. यहां गर्भवती महिलाओं की जांच यहां पर तैनात टेक्निशियन करता है. दोपहर डेढ़ बजे के बाद यहां पर तैनात रेडियोलॉजिस्ट आते हैं और रिपोर्ट पर सिग्नेचर करके निकल जाते हैं. सदर अस्पताल के क्षेत्रीय जांच घर के बिल्डिंग में पीपीपी मोड पर अल्ट्रासाउंड जांच होती है.
साेमवार व मंगलवार को जब प्रभात खबर ने पड़ताल की तो पाया कि दोपहर बाद एक बजे तक यहां पर तैनात टेक्निशियन गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच कर रहा था जबकि यहां पर तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ नीलेश कुमार लाल गायब थे. पूछने पर यहां के कर्मचारियों ने बताया कि डॉ नीलेश डेढ़ बजे के बाद आयेंगे, तभी आप मिल पायेंगे. अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एक अदद बेंच तक नहीं है. मंगलवार को करीब एक दर्जन गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड सेंटर के बाहर फर्श पर बैठी अपनी बारी का इंतजार कर रही थी.