भागलपुर : नमामि गंगे योजना के तहत नेशनल मिशन क्लीन गंगा मिशन पूरे देश में चल रहे गंगा स्वच्छता पखवारा के तहत शनिवार को इस कार्यक्रम में भाग लेने आये जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव व उप महानिदेशक डॉ सीवी धर्मा राव ने कहा कि सबके सहयोग और जागरूकता से गंगा को निर्मल और अविरल बनाया जायेगा.
Advertisement
गंगा की स्वच्छता के लिए केंद्र से मिले 1600 करोड़ रुपये
भागलपुर : नमामि गंगे योजना के तहत नेशनल मिशन क्लीन गंगा मिशन पूरे देश में चल रहे गंगा स्वच्छता पखवारा के तहत शनिवार को इस कार्यक्रम में भाग लेने आये जल संसाधन नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के संयुक्त सचिव व उप महानिदेशक डॉ सीवी धर्मा राव ने कहा कि सबके सहयोग और जागरूकता […]
गंगा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम भी गंगा को स्वच्छ बनाये रखने में कारगर होगी. एक से 10 बनते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस योजना में बिहार को 16 सौ करोड़ रुपये दिये गये हैं, जिसमें सौ करोड़ रुपये गंगा में गंदगी न गिरे इसके लिए सौ करोड़ गंगा में नाले का पानी सीधे न गिरे वह पानी ट्रीटमेंट हो इसके लिए सीवरेज और ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जायेंगे. वह चार सौ करोड़ रुपये गंगा के साफ-सफाई के लिए है. उन्होंने कहा कि इसमें गंगा का सौंदर्यीकरण भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना की सौ प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की है.
नमामि गंगे योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने आये संयुक्त सचिव ने दी जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement