23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालूचक में भड़क सकता है आक्रोश

सड़क से गली में जाने का रास्ता हुआ बंद संपूर्ण मार्ग पर कीचड़ भागलपुर : लालूचक में कच्चा नाला बना कर प्रशासन और जनप्रतिनिधि भले ही अपनी सफलता मान रहे हो, लेकिन लालूचक के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. यह रोष किसी भी दिन​ विस्फोटक रूप ले सकता है. क्षेत्र के लोगों ने […]

सड़क से गली में जाने का रास्ता हुआ बंद संपूर्ण मार्ग पर कीचड़

भागलपुर : लालूचक में कच्चा नाला बना कर प्रशासन और जनप्रतिनिधि भले ही अपनी सफलता मान रहे हो, लेकिन लालूचक के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है. यह रोष किसी भी दिन​ विस्फोटक रूप ले सकता है. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि प्रशासन द्वारा पक्का नाला निर्माण का आश्वासन दिया गया था. यहां के लोग प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, एसडीओ, नगर आयुक्त से कई बार मिले थे. इस संबंध में जिला पार्षद अरविंद मंडल ने भी पक्का नाला के निर्माण की बात कही थी,
लेकिन लालूचक में कच्चा नाला बना कर इशाकचक के नाले का पानी उसमें छोड़ दिया है, इससे क्षेत्र में दुर्गंध फैलने लगी है. वहीं, कच्चा नाला भी सरमरपुर रोड़ तक बना कर छोड़ दिया गया है. अभी पानी उसी नाले में ही रह जाता है. ज्यादा पानी होने पर लालूचक की सड़कों पर पानी बहने लगता है. दूसरी तरफ लोगों ने कहा कि बिना अतिक्रमण हटाये नाले का निर्माण क्यों किया गया. इस कारण यह मुख्य मार्ग संकरा हो गया है. अमीन के सरकारी जमीन की नापी कर लाल निशान तो बनाया, परंतु नाले की खुदाई बिना अतिक्रमण हटाये सड़क के किनारे कर दी गयी. पूरा लालूचक क्षेत्र नारकीय बन गया है. दूसरी तरफ इस मार्ग से जुड़े गली में जाने का रास्ता बंद हो गया है.
नाले के ऊपर कोई ढक्कन नहीं है. सड़क के किनारे दुकानदारों को और भी संकट गहरा गया है. दुकानदारों को अपने से बांस तथा लकड़ी से नाले के ऊपर रास्ता बनाना पड़ रहा है. इससे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. सड़क के किनारे नाले में गिरने का भय बना रहता है. लोगों ने कहा कि मुखिया बेबी देवी को इस पूरे मामले में हस्तक्षेप करनी चाहिए. दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों ने मंगलवार को बैठक की है. बैठक में शीघ्र ही आंदोलन करने का रूपरेखा तय की गयी है. लालूचक के लोग अंदर ही अंदर किसी बड़े आंदोलन को अंजाम देने वाले हैं. इन लोगों ने कहा कि सीओ ने कहा था कि शीघ्र ही नगर पंचायत, ग्राम पंचायत के साथ आम लोगों की बैठक होगी,
लेकिन कोई बैठक नहीं की गयी. क्षेत्र के लोगों को बिना विश्वास में लिए कच्चा नाला बनाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों ने कहा कि यह नाला किसी भी सूरत में यहां स्वीकार नहीं किया जायेगा. सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटा कर पक्का नाला का निर्माण कराया जाये. नाला सरमसपुर तक बने. नाले के ऊपर ढक्कन भी हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें