वेरायटी चौक के पास व्यवसायी के घर हुई घटना
Advertisement
लाखों के आभूषण चोरी
वेरायटी चौक के पास व्यवसायी के घर हुई घटना मारवाड़ी टोला में चाय पत्ती व्यवसायी के घर का ताला तोड़ लाखों के आभूषण की चोरी व्यवसायी गोपाल कृष्ण ढानढानिया अपनी बेटी की सगाई के लिए 10 मार्च को दिल्ली गये थे, सोमवार को लौटे बेटी की शादी के लिए आभूषण बनवा कर रखे थे, चोर […]
मारवाड़ी टोला में चाय पत्ती व्यवसायी के घर का ताला तोड़ लाखों के आभूषण की चोरी
व्यवसायी गोपाल कृष्ण ढानढानिया अपनी बेटी की सगाई के लिए 10 मार्च को दिल्ली गये थे, सोमवार को लौटे
बेटी की शादी के लिए आभूषण बनवा कर रखे थे, चोर आभूषण के साथ ही लगभग 60 हजार कैश भी ले उड़े
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची व्यवसायी के घर
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र में वेरायटी चौक के पास मारवाड़ी टोला लेन में चाय व्यवसायी गोपाल कृष्ण ढांढानिया के घर में लाखों की चोरी हो गयी. व्यवसायी ने बताया कि वे अपनी बेटी ज्योति की सगाई के लिए 10 मार्च को सपरिवार दिल्ली गये थे. सोमवार को शाम लगभग चार बजे वे लौट तो देखा कि घर के दरवाजे के साथ ही कमरे के अंदर के अलमीरा के ताले टूटे हुए हैं. जब देखा तो घर से लाखों के आभूषण की चोरी कर ली गयी थी. चोरों ने आभूषण के साथ ही लगभग 60 हजार कैश भी उड़ा लिया. चोरी की घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गयी. कोतवाली इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह व्यवसायी के घर पहुंचे.
बेटी की शादी के लिए रखे थे आभूषण : व्यवसायी गोपाल कृष्ण ढानढानिया ने बताया कि उनकी बेटी की शादी होने वाली है. दिल्ली में सगाई होने के बाद अब शादी की तारीख तय होनी थी. उन्होंने बताया कि आभूषण कोलकाता से मंगवाये गये थे. कुछ ही दिनों पहले आभूषण कोलकाता से यहां लाया गया था. इससे इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी नजदीकी का हाथ इसमें हो सकता है क्योंकि आभूषण घर लाये जाने की बात किसी नजदीकी को ही पता रहा होगा. घर से सोने का चेन, सोने का गले का सेट, सोने की कई अंगूठी और सोने की चूड़ी आदि चोर उड़ा ले गये. आभूषण की कीमत लगभग पांच लाख बतायी जा रही है.
चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं : पिछले कुछ दिनों में शहर में चोरी की की घटनाएं बढ़ी हैं. पिछले एक सप्ताह में आदमपुर हनुमाननगर में खरीक के व्यवसायी के घर चोरी हुई थी. उसके बाद जीरोमाइल में भी एक घर से लाखों की चोरी हुई. कोतवाली के वेरायटी चौक के पास चोरी की यह घटना पिछले एक सप्ताह में चोरी की तीसरी बड़ी घटना है. होली में लोग घर जाते हैं और चोर इसी का फायदा उठा रहे.
कई ताले तोड़े गये पर किसी को पता नहीं चला दुकान को छुआ भी नहीं
व्यवसायी का घर सड़क किनारे स्थित है. घर के अलमीरा तक जाने के लिए मेन गेट का ताला, उसके बाद ग्रिल का ताला, फिर दरवाजे की कुंडी, फिर कमरे का दरवाजा और उसके बाद अलमीरा का ताला तोड़ा गया. इतना कुछ होने के बाद भी अगल-बगल किसी को पता नहीं चला. सड़क चालू है, वहां से रात में भी लोगों का आना जाना लगा रहता है पर चोरों को ऐसा करते नहीं देखा जाना सवाल उठाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement