15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल बाद रद्द हुई तोमर की लॉ डिग्री

टीएमबीयू. सीनेट की बैठक में सोमवार को लगी मुहर भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से दो साल बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री सोमवार को सीनेट की बैठक के दौरान रद्द की गयी. तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री मामले को लेकर टीएमबीयू सुर्खियों में बना रहा. देश व […]

टीएमबीयू. सीनेट की बैठक में सोमवार को लगी मुहर

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से दो साल बाद दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी डिग्री सोमवार को सीनेट की बैठक के दौरान रद्द की गयी. तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री मामले को लेकर टीएमबीयू सुर्खियों में बना रहा. देश व विदेशों में टीएमबीयू का नाम फर्जी डिग्री से जुड़ा रहा. वहीं दूसरी ओर इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन तोमर की फर्जी डिग्री मामले में अपने को दोषी बताने से इनकार कर रहा था.
…इसलिए रद्द की गयी डिग्री
तोमर ने अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद से बैचलर की डिग्री ली थी और बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन. इन्हीं दोनों प्रमाणपत्रों को जमा कर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत मुंगेर के विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में नामांकन कराया था. इसी के आधार पर टीएमबीयू ने उन्हें लॉ की डिग्री जारी की थी.
दोनों यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने टीएमबीयू को जानकारी दी थी कि तोमर को उक्त दोनों प्रमाणपत्र उक्त दोनों संस्थान से जारी नहीं की गयी थी. फर्जी तरीके से नामांकन लेने के कारण ही जारी की डिग्री को अवैध माना गया.
2015 में टीएमबीयू लाये गये थे तोमर: जून 2015 को तोमर को दिल्ली पुलिस भागलपुर विश्वविद्यालय लेकर पहुंची. अपने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा पर आयी आंच से आहत विभिन्न छात्र संगठनों ने उनके ऊपर अंडे, मोबिल और चप्पल तक फेंके.
1994 में कराया था नामांकन
कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर वर्ष 1994 में विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर में छात्र के रुप में दाखिला लिया था.
वर्ष 1995 में प्रथम एवं 1996 में द्वितीय खंड की परीक्षा दी थी. किंतु वे 1997 के तृतीय खंड के परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे. जिसके कारण 1998 में तृतीय खंड की परीक्षा दी थी और वर्ष 1999 में कॉलेज से पास आउट हुए.
तोमर के डिग्री पाने की रोचक है कहानी
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को लॉ की डिग्री जारी करने के पीछे की कहानी पर बोलने से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय हमेशा कतराता रहा. लेकिन पिछले वर्ष दो दिसंबर को परीक्षा बोर्ड व अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरे मामले से परदा हटा दिया था. तोमर ने अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद की बैचलर डिग्री और बुंदेलखंड विवि का माइग्रेशन के आधार पर विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में नामांकन कराया था. तोमर का रिजल्ट जिस करेक्शन किये हुए टीआर (टेबलेटिंग रजिस्टर) में दर्ज था, उस पर एसओ बड़े नारायण सिंह, प्रो रजी अहमद, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह और सदानंद राय स्वाधु का हस्ताक्षर है. तोमर को जारी किये गये ऑरिजनल सर्टिफिकेट क्लर्क निरंजन पोद्दार ने तैयार किया था, वरीय सहायक अनिरुद्ध दास ने उसका मिलान किया था और तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन पोद्दार ने उस पर हस्ताक्षर किया था. दिनेश श्रीवास्तव ने रजिस्ट्रेशन किया था. इसके अलावा रजिस्ट्रेशन सेक्शन के एसओ रामावतार शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार शंभूनाथ सिन्हा, सहायक भूदेव प्रसाद सिंह, सहायक एचके पांडेय पर काम ठीक से नहीं करने का आरोप है. जब डिग्री तैयार हो गया, तो वीएनएस संस्थान मुंगेर के शिक्षक जनार्दन प्रसाद यादव ने सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए विवि में राशि जमा करायी. इसके बाद विवि से श्री यादव ने ही सर्टिफिकेट प्राप्त किया. सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद श्री यादव ने उसे वीनएस के क्लर्क कृष्णनंदन सिंह को रिसीव कराया. इसके बाद श्री सिंह ने तोमर को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया. विवि के पदाधिकारी का कहना था कि इनमें कई कर्मी व पदाधिकारी रिटायर हो चुके हैं और कुछ कार्यरत हैं. उनके खिलाफ दंड तय कर दिया गया है, जिसे सिंडिकेट की अनुमति मिलने के बाद विवि प्रशासन अनुपालन करेगा.
अनुशासनात्मक कमेटी ने यह कार्रवाई की थी
कृष्णनंदन सिंह, क्लर्क, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर : लीगल एक्शन
जनार्दन प्रसाद यादव, शिक्षक, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर : लीगल एक्शन
बड़े नारायण सिंह, (रिटायर) कर्मचारी, परीक्षा विभाग, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
प्रो रजी अहमद, शिक्षक, उर्दू विभाग, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह, (रिटायर) तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
सदानंद राय स्वाधु, (रिटायर) तत्कालीन कर्मचारी, परीक्षा विभाग, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
अनिरुद्ध दास, तत्कालीन शाखा पदाधिकारी, परीक्षा विभाग, टीएमबीयू : एक इंक्रीमेंट रोका गया और विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
डॉ राजीव रंजन पोद्दार, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
निरंजन पोद्दार, कर्मचारी, परीक्षा विभाग, टीएमबीयू : निलंबित, विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
दिनेश श्रीवास्तव, तत्कालीन सहायक, रजिस्ट्रेशन सेक्शन, टीएमबीयू : निलंबित
रामावतार शर्मा, रिटायर सेक्शन ऑफिसर, रजिस्ट्रेशन, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
शंभू नाथ सिन्हा, रिटायर डिप्टी रजिस्ट्रार, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
भूदेव प्रसाद सिंह, रिटायर सहायक, परीक्षा विभाग, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
एचके पांडेय, रिटायर सहायक, परीक्षा विभाग, टीएमबीयू : विवि का कोई काम नहीं लिया जायेगा
तोमर प्रकरण एक नजर में
टीएमबीयू ने दी थी रिपोर्ट, तोमर के सर्टिफिकेट का अस्तित्व नहीं
सुर्खियों में रही है टीएमबीयू की कई फर्जी डिग्रियां
दिल्ली पुलिस 1994 से लेकर 2000 तक के टीआर विवि से लेकर गयी
जून 2015 को दिल्ली पुलिस तोमर को लेकर टीएमबीयू लेकर आयी
मामला प्रकाश में आने के बाद विवि ने आंतरिक स्तर पर बनायी जांच टीम
जांच के बाद 14 विवि कर्मचारी को आरोपित बनाया गया
परीक्षा बोर्ड, अनुशासन कमेटी, सिंडिकेट बैठक में तोमर मामले में कार्रवाई के लिए मिली हरी झंडी
आरोपित कर्मचारी पर कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को दिया एनओसी
तोमर मामले में तोमर सहित विवि के 16 लोगों पर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की
हाइकोर्ट द्वारा टीएमबीयू को भेजे गये अंक पत्र में प्राप्त अंक –
खंड : एलएलबी पार्ट वन
नाम : जितेंद्र सिंह तोमर
रजिस्ट्रेशन नंबर : 1306
रजिस्ट्रेशन वर्ष : 1994
परीक्षा वर्ष : 1995
पेपर वन में प्राप्तांक : 54
पेपर दो में प्राप्तांक : 55
पेपर तीन में प्राप्तांक : 45
पेपर चार में प्राप्तांक : 47
पब्लिक इंटरनेशनल लॉ में प्राप्तांक : 54
कॉमर्सियल लॉ में प्राप्तांक : 45
कुल प्राप्तांक : 300
श्रेणी : सेकेंड
खंड : एलएलबी पार्ट टू
नाम : जितेंद्र सिंह तोमर
रजिस्ट्रेशन नंबर : 1306
रजिस्ट्रेशन वर्ष : 1994
परीक्षा वर्ष : 1996
पेपर एक में प्राप्तांक : 42
पेपर दो में प्राप्तांक : 46
पेपर तीन में प्राप्तांक : 47
पेपर चार में प्राप्तांक : 53
लेबर लॉ में प्राप्तांक : 46
कंपनी लॉ में प्राप्तांक : 50
कुल प्राप्तांक : 284
श्रेणी : सेकेंड
खंड : एलएलबी पार्ट थ्री
नाम : जितेंद्र सिंह तोमर
रजिस्ट्रेशन नंबर : 1306
रजिस्ट्रेशन वर्ष : 1994
परीक्षा वर्ष : 1999
पेपर एक में प्राप्तांक : 57
पेपर दो में प्राप्तांक : 53
पेपर तीन में प्राप्तांक : 50
पेपर चार में प्राप्तांक : 62
टेक्सेशन लॉ में प्राप्तांक : 53
एडमिस्ट्रेटिव लॉ में प्राप्तांक : 55
कुल प्राप्तांक : 330
ग्रांड टोटल : 914
श्रेणी : सेकेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें