इंजीनियरिंग कॉलेज के पश्चिम-उत्तर दिशा में ‘एल’ आकार की साइट को चिह्नित कर लिया गया. यहां निर्माण की प्रक्रिया चलती रहेगी, तब तक ट्रिपल आइटी के दो ब्रांच कंप्यूटर साइंस व इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कॉलेज कैंपस में स्थित कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में शुरू कर दी जायेगी. यानी राष्ट्रीय स्तर का यह संस्थान भागलपुर में 2017-18 सत्र से शुरू हो जायेगा.
Advertisement
भागलपुर में ही बनेगा ट्रिपल आइटी
भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में ट्रिपल आइटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) के कैंपस के 50 एकड़ के भूखंड को केंद्रीय टीम ने मंजूरी दे दी. इंजीनियरिंग कॉलेज के पश्चिम-उत्तर दिशा में ‘एल’ आकार की साइट को चिह्नित कर लिया गया. यहां निर्माण की प्रक्रिया चलती रहेगी, तब तक ट्रिपल आइटी के दो ब्रांच […]
भागलपुर: भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में ट्रिपल आइटी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) के कैंपस के 50 एकड़ के भूखंड को केंद्रीय टीम ने मंजूरी दे दी.
कॉलेज कैंपस पहुंची साइट सेलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को स्थल निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने साइट का निरीक्षण करने के बाद कंप्यूटर साइंस व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का भी निरीक्षण किया, जहां वर्तमान में दो ब्रांच शुरू होने हैं. साइट सेलेक्शन कमेटी में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग के संयुक्त सचिव राकेश रंजन, ट्रिपल आइटी जबलपुर के निदेशक प्रमोद कुमार जैन, बिहार सरकार के साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के निदेशक अतुल सिन्हा व केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता केके सिंह शामिल थे. उनके साथ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार व भागलपुर के डीसीएलआर सुबीर रंजन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement