सबौर : बीएयू सबौर में शनिवार को सहायक प्राध्यापकों के होली मिलन में जब कुलपति व विश्वविद्यालय के कई वरीय पदाधिकारी ने शिरकत की तो छोटे बड़े की दूरियां मिट गयी. अपने कनीय शिक्षकों के साथ कुलपति के पांव थिरकने लगे. होली के गीतों पर लोगों ने खूब उमंग के साथ अबीर गुलाल उड़ाया. चारों ओर सौहार्दपूर्ण भरा माहौल दिखा.
सभी एक दूसरे के गले लगे. कुलपति व वरीय अधिकारियों के पांव छू भारतीय संस्कारों का परिचय दिया. कुलपति ने मौके पर कहा कि होली हमें एकता और भाईचारे का संदेश देता है. आइए इस पावन अवसर पर हम एक दूसरे के दिल से गले मिलें. मौके पर डॉ सियाराम सिंह, डॉ अशोक कुमार, कन्ट्रोलर, डॉ बीवी पटेल, डॉ विनोद कुमार, सरिता नागपाम, डॉ सुवर्णा, डॉ मीरा, शशिकांत दिवाकर, कमलकांत, निन्टू मंडल, विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.