खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जारी किये निर्देश
Advertisement
बीडीओ लेंगे आवेदन अनुमंडल में होगी जांच
खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने जारी किये निर्देश भागलपुर : नये राशन कार्ड आवेदक के लिए अच्छी खबर. प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी नये राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने के निर्देश मिल गये. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रखंड में बीडीओ को उक्त सेवा के लिए 30 दिनों के अंदर राशन कार्ड […]
भागलपुर : नये राशन कार्ड आवेदक के लिए अच्छी खबर. प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी नये राशन कार्ड के लिए आवेदन लेने के निर्देश मिल गये. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने प्रखंड में बीडीओ को उक्त सेवा के लिए 30 दिनों के अंदर राशन कार्ड जारी करने के लिए कहा है. इसमें पहले 15 दिन के भीतर अनुमंडल पदाधिकारी को उपलब्ध कराने व शेष 15 दिन अनुमंडल पदाधिकारी से आवश्यक कार्रवाई करते हुए राशन कार्ड देने के लिए नामित करेंगे. विभाग ने 14 मार्च 2016 को पत्र में पात्र गृहस्थियों की पहचान व राशन कार्ड जारी करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को प्राधिकृत किया था.
इस तरह अनुमंडल पदाधिकारी कार्ड आवेदन को लेकर जांच से लेकर कार्ड धारक को नामित करने का काम कर रहे थे. विभागीय निर्देश के तहत सभी अनुमंडल कार्यालय में नया राशन कार्ड को लेकर आवेदन होने लगा.
एसइसीसी डाटा के आधार नंबर जोड़ने का भी पेच : जिला प्रशासन एसइसीसी डाटा के आधार नंबर जोड़ने का काम हो रहा है. इसके लिए राशन कार्ड धारक से भी आधार नंबर एकत्र हो रहा है. कुछ अनुमंडल में सभी एसइसीसी डाटा को आधार नंबर जोड़ने के बाद डाटा के अतिरिक्त लोगों (जो प्रवासी होगा) का आवेदन लिया जायेगा.
खाली राशन दुकान काे अलॉट करने के निर्देश
विभाग ने आरक्षण नीति के तहत खाली पड़े राशन दुकान के अलॉटमेंट करने के निर्देश दिये हैं. इसके लिए रिक्त दुकानों का रोस्टर तैयार कर कार्रवाई के लिए विज्ञापन निकालने के लिए कहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement