23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलिया में उड़े रहे गुलाल श्याम तेरे…

प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में श्याम वसंत महोत्सव के समापन पर नृत्य नाटिका, भंडारा व भजन संध्या भागलपुर : चुनिहारी टोला स्थित प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में गुरुवार को सुबह से ही बाबा को धोक लगाने भक्तों की कतार लगी रही. श्याम प्रेमियों ने सवामणि छप्पन भोग और फल भोग लगाया. प्रवक्ता विनोद शर्मा ने […]

प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में श्याम वसंत महोत्सव के समापन पर नृत्य नाटिका, भंडारा व भजन संध्या

भागलपुर : चुनिहारी टोला स्थित प्राचीन खाटू श्याम मंदिर में गुरुवार को सुबह से ही बाबा को धोक लगाने भक्तों की कतार लगी रही. श्याम प्रेमियों ने सवामणि छप्पन भोग और फल भोग लगाया. प्रवक्ता विनोद शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया. भजन गा कर राजू शर्मा ने भजन कार्यक्रम की शुरुआत की. बाल कलाकार राहुल सोनी ने .भजन गा कर भक्तों को खूब झुमाया. इलाहाबाद की आंचल अग्रवाल ने होलिया में उड़े रहे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में…
गा कर महिला भक्तों को खूब झुमाया. गुलशन बाबरा, त्रिलोचन सिंह ने भी भजन की प्रस्तुति
दी.कोलकाता से आयी कलाकारों की टीम ने भगवान श्रीकृष्ण व सुदामा की मित्रता पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी. न प्राचीन खाटू श्याम मंदिर के सदस्यों की ओर से गण्यमान्यों को सम्मानित किया गया. बाबा श्याम के साथ फूलों की होली खेली गयी. आयोजन में गोपाल शर्मा, मोहन टिबड़ेवाल, पवन अग्रवाल, मधु अग्रवाल, मनोज जादूका, राहुल शर्मा, लक्की डोकानिया, शेखर डोकानिया, दीपक वर्मा, अंकित, निखिल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें