18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर में बनेगा इएसआइसी अस्पताल

भागलपुर: भागलपुर में प्रस्तावित इएसआइसी अस्पताल भवन के निर्माण के लिए नक्शा तैयार कर लिया गया है. इसको स्वीकृति के लिए पटना भी भेज दिया है. सदर अस्पताल में जगह चिह्नित किया गया है. यहां 50 डिसमिल में भवन बनेगा. कॉरपोरेशन मीटिंग में इएसआइसी अस्पताल बनाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है. अब […]

भागलपुर: भागलपुर में प्रस्तावित इएसआइसी अस्पताल भवन के निर्माण के लिए नक्शा तैयार कर लिया गया है. इसको स्वीकृति के लिए पटना भी भेज दिया है. सदर अस्पताल में जगह चिह्नित किया गया है. यहां 50 डिसमिल में भवन बनेगा. कॉरपोरेशन मीटिंग में इएसआइसी अस्पताल बनाने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है. अब आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. अस्पताल 100 बेड का बनेगा. डिस्पेंसरी भी डेवलप किया जायेगा. सुविधा के मामले में इएसआइसी अस्पताल जेलएनएमसीएच को टक्कर देगा. जिले में सरकारी और गैरसरकारी महकमे के तकरीबन 10 हजार कर्मचारी हैं.
इएसआइसी अस्पताल बनने के बाद उनको यहां चिकित्सकीय सुविधा मिलने लगेगी. वर्तमान में काजीवली चौक पर बिहार राज्य कर्मचारी बीमा निगम का कार्यालय है. यहां से कर्मचारियों को केवल रेफर करने और थोड़ी-बहुत दवाइयाें की सुविधा मिलती है. इलाज के लिए कर्मचारियों को भागलपुर में अनुबंधित क्लिनिक या फुलवारी शरीफ, पटना पर निर्भर रहना पड़ता है.
इएसआइसी अस्पताल के लिए कॉरपोरेशन मीटिंग में फैसला लिया गया है. 100 बेड का अस्पताल बनेगा. इसमें डिस्पेंसरी भी डेवलप किया जायेगा.
जितेंद्र कुमार, सहायक निदेशक(सामान्य शाखा), बिहार राज्य कर्मचारी बीमा निगम, पटना
इएसआइसी अस्पताल के लिए सदर अस्पताल परिसर में 50 डिसमिल जगह चिह्नित किया गया है. इसका नक्शा तैयार कर भेज दिया गया है.
हरि शंकर प्रसाद, एडीआरएम (राज्स्व)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें