23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बह रहा नाला, कई गांव परेशान

भागलपुर: दक्षिणी क्षेत्र में शहर से सटे मुफस्सिल क्षेत्र मोहिबअलीचक में समस्याओं का अंबार है. इमामपुर पंचायत अंतर्गत इस गांव की सबसे बड़ी समस्या मुख्य मार्ग पर नाला बहना है. इस रास्ते कई गांव इमामपुर, शाहजंगी, सतघरा के लोगों को गुजरना पड़ता है. लोगों ने डीडीसी से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. […]

भागलपुर: दक्षिणी क्षेत्र में शहर से सटे मुफस्सिल क्षेत्र मोहिबअलीचक में समस्याओं का अंबार है. इमामपुर पंचायत अंतर्गत इस गांव की सबसे बड़ी समस्या मुख्य मार्ग पर नाला बहना है. इस रास्ते कई गांव इमामपुर, शाहजंगी, सतघरा के लोगों को गुजरना पड़ता है. लोगों ने डीडीसी से शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस क्षेत्र की आबादी पांच हजार है.

रोजाना इस रास्ते से दो हजार लोगों को गुजरना पड़ता है. शाहजंगी हाट या मेला मैदान, इसी होकर रास्ता है. जगदीशपुर प्रखंड के मोहिबअलीचक गांव में यह समस्या नयी नहीं है. गांव से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गयी है, इससे सड़क पर नाला का पानी बहने लगा है और सड़क भी खराब हाे गयी. वाहनों का गुजरना मुश्किल हो गया.

सैकड़ों विद्यार्थियों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है स्कूल: मोहिद्दीनपुर माध्यमिक स्कूल, मुसलिम हाइस्कूल, असानंदपुर उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल जाने का मुख्य रास्ता है. माेहिबअलीचक, इमामपुर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को दूसरे रास्ते होकर स्कूल जाना पड़ता है. उन्हें लगभग एक किलोमीटर घूमना पड़ता है.
कब्रिस्तान व मसजिद जाने में होती है दिक्कत: इसी होकर कब्रिस्तान व मसजिद जाने का रास्ता गुजरा है. गंदे पानी से होकर नमाजियों को गुजरना पड़ता है. लोगों में मलेरिया व डायरिया की बीमारी फैल रही है. यहां के लोगों ने अमरपुर रोड से हाजी मंजूर के घर तक सड़क व नाला बनवाने की मांग की है, ताकि उनकी इस समस्या का स्थायी निदान हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें