दहशत . जमीन हड़पने की योजना थी
Advertisement
भतीजे ने चाचा और चाची को मार डाला
दहशत . जमीन हड़पने की योजना थी आरोपित ने चाचा व चाची को पहले बल्ले से पीटा, फिर धारदार हथियार से गला रेत दिया़ पुलिस ने उसे िगरफ्तार कर लिया. नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में एक भतीजे ने सगे नेत्रहीन चाचा मो दुक्खन (55) और चाची अंजुम खातून (45) को मार […]
आरोपित ने चाचा व चाची को पहले बल्ले से पीटा, फिर धारदार हथियार से गला रेत दिया़ पुलिस ने उसे िगरफ्तार कर लिया.
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में एक भतीजे ने सगे नेत्रहीन चाचा मो दुक्खन (55) और चाची अंजुम खातून (45) को मार डाला. पहले उसने दोनों की क्रिकेट खेलने के बल्ले से बेरहमी से पिटाई कर दी. जब दोनों बेहोश होकर गिर पड़े, तो क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसने धारदार हथियार से चाचा-चाची का गला रेत दिया. चाची अंजुम खातून की मौके पर ही मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल मो दुक्खन ने भागलपुर ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि मो दुक्खन का घर कब्जा करने के लिए उसके बड़े भाई मो मकसूद के पुत्र मो फैयाज ने घटना को अंजाम दिया.
सूचना मिलने पर उजानी पहुंची पुलिस ने आरोपित मो फैयाज (20), उसके पिता मो मकसूद और अंगूरी बेगम को गिरफ्तार कर लिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अस्पताल लाया गया. देर रात नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच मो फैयाज उग्र हो गया और क्रिकेट खेलने वाले बल्ले से उसने चाचा-चाची की पिटाई शुरू कर दी. पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल होकर अपने घर में गिर गये. इसके बाद फैयाज ने एक धारदार हथियार से पहले अंजुम खातून का फिर मो दुक्खन का गला रेत दिया. शोर सुनकर जब मौके पर ग्रामीण जुटने लगे, तो फैयाज भाग खड़ा हुआ. तबतक अंजुम खातून की मौत हो चुकी थी, जबिकि मो दुक्खन की सांस चल रही थी. ग्रामीण दुक्खन को लेकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. भागलपुर ले जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
घटना को अंजाम देने के बाद फैयाज अपने घर की छत पर जा कर बैठ गया और खून से सने अपने कपड़े को बदल कर छुपा दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फैयाज समेत अन्य दो को गिरफ्तार कर लिया. खून से सने उसके कपड़े, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और क्रिकेट के बल्ले को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement