21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुलाने लगी बिजली संकट.कहीं टूटा तार, कहीं की बिजली बंद

भागलपुर : गरमी शुरू होते ही बिजली भी रुलाने लगी है. मंगलवार को इस महीने का अबतक का सबसे गरम दिन रहा. गरमी व आेवर लोड से जगह-जगह तार टूट कर गिर गया, तो कही मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद रखी गयी. इससे शहर के तीन चौथाई इलाके की बिजली ठप रही. जिस इलाके […]

भागलपुर : गरमी शुरू होते ही बिजली भी रुलाने लगी है. मंगलवार को इस महीने का अबतक का सबसे गरम दिन रहा. गरमी व आेवर लोड से जगह-जगह तार टूट कर गिर गया, तो कही मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद रखी गयी. इससे शहर के तीन चौथाई इलाके की बिजली ठप रही. जिस इलाके में आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं थी, वहां की भी बिजली बंद की गयी थी.

ऐसे में शहर को दिन में दो घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिली. बिजली संकट से गरमी में लोग बेहाल रहे. पूरे शहर में त्राहिमाम जैसी स्थिति बनी रही. बावजूद न तो फ्रेंचाइजी कंपनी को कोई फर्क पड़ा और नहीं इस पर मॉनीटरिंग कर रहे सरकारी बिजली कंपनी ने संज्ञान लिया है. सबौर ग्रिड से सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र जानेवाली आपूर्ति लाइन (33 केवीए) में दोपहर लगभग ढाई बजे फॉल्ट आने से ब्रेक डाउन हो गया. इससे टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली ठप हो गयी.

उक्त दोनों विद्युत उपकेंद्र एक ही लाइन पर स्थापित रहने के चलते शाम लगभग पांच बजे तक मध्य शहर की बिजली ठप रही. वहीं खलीफाबाग फीडर (टीटीसी विद्युत उपकेंद्र) सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे बंद रख दिया गया. उपभोक्ताओं को इसकी सूचना देना भी उचित नहीं समझा गया. जबकि यह फीडर मेंटेनेंस के शिड्यूल में भी नहीं था, फिर भी कोतवाली चौक के ट्रांसफॉर्मर में तेल बदली करने को लेकर फीडर को पूरे दिन बंद रख दिया गया. कुल मिला कर पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त रही. फ्रेंचाइजी कंपनी की लापरवाही से बिजली संकट झेल रहे लोगों में आक्रोश है. लोगों का गुस्सा कभी फूट सकता है.

पूर्वी शहर : जीरोमाइल में बदला गया अंडरग्राउंड केबल दो घंटे भी नहीं चला, बिजली ठप: एनएच लाइन शिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत जीरोमाइल में बदला गया अंडरग्राउंड केबल दो घंटे भी नहीं चला. इसमें खराबी आने से पूरे पूर्वी शहर की बिजली ठप हो गयी. अंडरग्राउंड केबुल को दुुरुस्त करने के बाद शाम छह बजे के बाद पूर्वी शहर की बिजली बहाल हो सकी है. इससे पहले अंडरग्राउंड केबल लगाने को लेकर पूर्वी शहर की बिजली दोपहर 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रखी गयी थी. अंडरग्राउंड केबल बदलने के बाद बिजली चालू की, मगर हर 10 मिनट पर बिजली कटती रही. शाम चार बजे के बाद केबल में खराबी आने से बिजली बंद रही.बरारी विद्युत उपकेंद्र की लाइन पर सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र स्थापित है, जिससे पूर्वी शहर में जीरोमाइल से लेकर आदमपुर चौक तक वीआइपी सहित दर्जनों मोहल्ले के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें