25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 साल से फरार पत्नी की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

जगह-जगह पुलिस ने की छापेमारी बिहपुर : बिहपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन झा के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार देर शाम छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. इनमें पत्नी की हत्या मामले में करीब 20 साल से फरार स्थायी वारंटी सोनवर्षा के विदेशी भी शामिल है. विदेशी और विक्रमपुर के वारंटी गोपाल दास […]

जगह-जगह पुलिस ने की छापेमारी
बिहपुर : बिहपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन झा के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार देर शाम छापेमारी कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया. इनमें पत्नी की हत्या मामले में करीब 20 साल से फरार स्थायी वारंटी सोनवर्षा के विदेशी भी शामिल है. विदेशी और विक्रमपुर के वारंटी गोपाल दास को रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. वहीं जयरामपुर से गिरफ्तार वारंटी आशीष कुमार को कोर्ट का रिकाॅल प्रस्तुत करने पर थाने से ही छोड़ दिया गया.
अन्य जगह आठ लोग गिरफ्तार
सुलतानगंज . थाना क्षेत्र में पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत नौ वारंटी को गिरफ्तार किया. तीन को न्यायालय भेजा गया. चार को रिकॉल पर व दो को थाना से बेल देकर छोड़ दिया गया. वहीं बाथ थाना क्षेत्र में तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. एक को न्यायालय भेजा गया. दो को रिकॉल पर छोड़ दिया गया.
अकबरनगर . थाना पुलिस ने रविवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह ने बताया कि वारंटी कैलाश यादव व विलास मंडल फरार थे. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
पीरपैंती. थाना पुलिस ने शनिवार की रात समकालीन अभियान में बधुओ टोला निवासी ईश्वर तांती व मजरोही निवासी सुभाष मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दोनों पर वारंट निर्गत था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें