21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट सिटी कॉरिडोर पर मौत की खाई

भागलपुर : एक ओर जहां स्मार्ट सिटी कॉरिडोर के तहत तिलकामांझी चौक से लेकर नयाबाजार की सड़क को स्मार्ट बनाने की तैयारी है, वहीं दूसरी ओर उसी सड़क पर सीएमएस स्कूल परिसर के सामने स्थित फुटपाथ खाई में बदल गया है. अब तक कई लोग बाल-बाल बचे हैं. यदि इसे नहीं सुधारा गया, तो बड़े […]

भागलपुर : एक ओर जहां स्मार्ट सिटी कॉरिडोर के तहत तिलकामांझी चौक से लेकर नयाबाजार की सड़क को स्मार्ट बनाने की तैयारी है, वहीं दूसरी ओर उसी सड़क पर सीएमएस स्कूल परिसर के सामने स्थित फुटपाथ खाई में बदल गया है. अब तक कई लोग बाल-बाल बचे हैं. यदि इसे नहीं सुधारा गया, तो बड़े हादसे को कोई नहीं टाल सकता.

विश्वविद्यालय हथिया नाला में प्राय: गिरते हैं विद्यार्थी : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय समीप स्थित हथिया नाला में प्राय: लोगों के गिरने की दुर्घटना होती रहती है. गल्ला कारोबारी अमित सिंह ने बताया कि यहां पर बराबर साइकिल चालक व बाइक वाले के गिरने की घटना होती है. तीन वर्ष पहले एक दंपती बाइक समेत गिर गये थे,
जिसमें पति का हाथ टूट गया और पत्नी बाल-बाल बच गयी थी. खासकर आसपास शिक्षण संस्थान व विश्वविद्यालय होने के कारण अधिकांश विद्यार्थी इसी क्षेत्र में रहते हैं और विद्यार्थियों की भीड़ इस मार्ग से रोजाना गुजरती है. पुलिया की बनावट खतरनाक है. यदि जिला व नगर निगम प्रशासन सचेत नहीं हुए तो इससे भी बड़ी घटना घट सकती है. चूंकि आगे नाले की गहराई 10 फीट है.
तीन वर्ष पहले अमन की घटना से अब भी नगर निगम सचेत नहीं हुआ है. काफी मांग उठने के बाद घटना वाले नाले समेत कुछेक नालों पर बैरिकेडिंग करा कर नगर निगम की ओर से अपनी जिम्मेवारी की इतिश्री कर ली गयी. इन नाले में भी विभाग दूसरे लोगों के मौत का इंतजार किया जा रहा है.
बच सकता था अमन
तीन वर्ष पहले 28 जून को आदमपुर सीएमएस स्कूल के सामने स्वामी विवेकानंद मार्ग पर गुजरते हुए भारी बारिश के पानी भरे नाले में रामसर का अमन नामक किशोर बह गया था. उसकी लाश दो दिन बाद मानिक सरकार व आदमपुर घाट के बीच गंगा किनारे से मिली थी. चूंकि मार्ग के दोनों ओर का नाला जाम था एवं नाले के एक ओर का पानी सड़क होकर दूसरी ओर के नाले में गिर रहा था. इससे नाले और सड़क बराबर हो गये थे. यदि बड़े नाले पर बैरिकेडिंग रहती तो अमन बच सकता था.
शहर के अन्य डेंजर जोन
आकाशवाणी चौक के आगे घंटाघर जाने के रास्ते में पुलिया का नाला भी खतरनाक है.
प्राइवेट बस स्टैंड से डिक्शन मोड़ की ओर जाने वाला नाला, इसकी गहराई तीन से चार फीट है.
वारसलीगंज रोड कुतुबगंज महादेव लाल लेन स्थित बड़ा नाला
रामसर से उर्दू बाजार की ओर हथिया नाला
बमकाली स्थान रोड स्थित नाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें