जगदीशपुर : अवैध बालू कारोबार पर पुलिस की निरंतर कार्रवाई जारी है. गुरुवार को अवैध बालू डंप करने वाले दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी व डंप बालू को पुलिस ने जब्त कर लिया. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बालू डंप के मामले में वादे के धनंजय पासवान व अवधेश महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छापेमारी अभियान के दौरान एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जब्त ट्रैक्टर के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस अभी अवैध कारोबार पर पूरी तरह से चौकसी बरत रही है.
थाना क्षेत्र में जहां कही भी अवैध बालू डंप की शिकायत मिल रही है, कार्रवाई की जा रही है. कहीं से भी ट्रैक्टर से बालू ढुलाई की सूचना मिलती है, पुलिस तुरंत जब्त कर रही है. पुलिस के अवैध बालू के कारोबार पर लगातार कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा है. इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.