Advertisement
रात आठ बजते ही बबरगंज में शुरू हो जाता है जुए का खेल
अमित चौधरी भागलपुर : बबरगंज के कुतुबगंज पासी टाेले में धड़ल्ले से जुए का खेल चल रहा है. रोजाना रात आठ बजते ही टोले के एक घर पर जुआ और शराब की महफिल सज जाती है. यह घर हनुमान मंदिर के सामने है. आसपास के इलाके के लोग यहां जुआ खेलने आते हैं. प्रत्यक्षदर्शी का […]
अमित चौधरी
भागलपुर : बबरगंज के कुतुबगंज पासी टाेले में धड़ल्ले से जुए का खेल चल रहा है. रोजाना रात आठ बजते ही टोले के एक घर पर जुआ और शराब की महफिल सज जाती है. यह घर हनुमान मंदिर के सामने है. आसपास के इलाके के लोग यहां जुआ खेलने आते हैं. प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि रोजाना 80 हजार से एक लाख रुपये तक का जुआ यहां खेला जा रहा. जुआ खेलने के लिए जगह देने के बदले मकान मालिक को रोजाना तीन से चार हजार रुपये दिये जा रहे. लोगों का कहना है कि उस घर में दो दरवाजे हैं. जुआ खेलनेवाले रात में आगे के दरवाजे से आते हैं और अलसुबह पीछे के दरवाजे से निकल जाते हैं.
जुए का खेल देखनेवाले प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पासी टाेले में न सिर्फ जुआ होता है बल्कि वहां नशा करने के लिए भी काफी कुछ व्यवस्था रहती है. जुआ के दौरान शराब पीये जाने की बात भी लोगों ने बतायी. सिर्फ पासी टाेले ही नहीं बबरगंज थाना क्षेत्र के कई अन्य जगहों पर भी जुआ खेले जाने की बात सामने आती रही है. लोगों का कहना है कि जुआ अड्डा पर पुलिस जब भी छापेमारी के लिए जाती है इसकी सूचना वहां पहले से मिल जाती है. यही वजह है कि अभी तक उस इलाके में जुआ खेलते हुए लोगों को पकड़ा नहीं जा सका है.
पुलिस की मिलीभगत से चलता है जुए का खेल
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुतुबगंज पासी टोले में पुलिस की मिलीभगत से जुए का खेल चल रहा है. लोगों का यह भी कहना है रोजाना के हिसाब से मोटी रकम बबरगंज थाने को भी दी जा रही है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि उस क्षेत्र में जुआ होने की खबर थाने को भी दी गयी है पर कार्रवाई नहीं हुई. वहां जुआ खेले जाने की वजह से आसपास का माहौल खराब होने की बात लोग कह रहे हैं.
प्रभात खबर के पास है जुआ खेलते हुए वीडियो
बबरगंज के कुतुबगंज पासी टोले में लोगों के जुआ खेलने का वीडियो प्रभात खबर के पास है. वीडियो में साफ दिख रहा कि उस घर में कैसे लोग जुआ खेलने के लिए जा रहे हैं. जुए के दौरान फड़ पर पैसे रखते हुए कई लोग देखे जा रहे हैं. जीतनेवाले को पैसे उठा कर दिया जा रहा है. हारनेवाले की परेशानी भी शब्दों में सुनी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement