आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह
Advertisement
अर्जुन की तरह लक्ष्य पर हो विद्यार्थियों की आंखें
आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भागलपुर : आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया. सभा की अध्यक्षता भूतपूर्व अध्यक्ष स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग प्रो आरडी शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण और संस्कार महत्वपूर्ण है. नैतिक […]
भागलपुर : आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया. सभा की अध्यक्षता भूतपूर्व अध्यक्ष स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग प्रो आरडी शर्मा ने किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण और संस्कार महत्वपूर्ण है. नैतिक मूल्यों पर बल देते हुए उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मुख्य अतिथि टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ एसके पांडेय ने कर्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी की नजर अर्जुन की तरह लक्ष्य पर होनी चाहिये. विशिष्ट अतिथि आंख रोग विशेषज्ञ डाॅ संजय कुमार शर्मा ने छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सब में असीम शक्ति है और आप कुछ भी कर सकते हैं. डाॅ विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि जिस दिन छात्र जग जायेंगे,
उसी दिन अंधेरा दूर हो जायेगा. संस्थान की निदेशिका रंभा सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. स्वागत भाषण अजय कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मैत्रेय चौधरी ने किया. एंकर की भूमिका में सेवा रानी व आकृति कुमारी थी. स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा गीत व नृत्य भी पेश किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुदर्शन कुमार, जीतेंद्र मोदी, दया शंकर सिंह, अभिषेक सिन्हा, चंदन कुमार, पंकज सिंह, पूनम कुमारी मौजूद थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement