21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से भी आयेंगे आॅब्जर्वर, रखेंगे नजर

संयुक्त निदेशक माध्यमिक सह नोडल अफसर पहुंचे भागलपुर डीइओ के साथ बैठक कर परीक्षा की गतिविधियों की ली जानकारी भागलपुर : इंटर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रहेगी. वीक्षक, केंद्राधीक्षक, उड़न दस्ता व निरीक्षी पदाधिकारियों के अलावा पटना से भी विशेष तौर पर आब्जर्वर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने आयेंगे. यह जानकारी संयुक्त […]

संयुक्त निदेशक माध्यमिक सह नोडल अफसर पहुंचे भागलपुर

डीइओ के साथ बैठक कर परीक्षा की गतिविधियों की ली जानकारी
भागलपुर : इंटर परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रहेगी. वीक्षक, केंद्राधीक्षक, उड़न दस्ता व निरीक्षी पदाधिकारियों के अलावा पटना से भी विशेष तौर पर आब्जर्वर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने आयेंगे. यह जानकारी संयुक्त निदेशक माध्यमिक सह नोडल अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने दी. वह आज भागलपुर पहुंचे और जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी के साथ बैठक कर परीक्षा गतिविधियों की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए इस बार विशेष उपाय किये गये हैं. पटना से किसी दिन और किसी भी समय आब्जर्वर परीक्षा केंद्र पर दस्तक दे सकते हैं
. उत्तर पुस्तिका बंटने से पहले भी अगर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने वाले परीक्षार्थियों से पुरजा पकड़ा जाता है तो उसे निष्कासित कर दिया जायेगा. छात्राएं जहां परीक्षा दे रही हैं, वहां महिला वीक्षक और महिला पुलिस ही तैनात होगी. परिचय पत्र के बिना कोई भी परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होंगे. मीडियाकर्मी भी इस बार केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे.
परीक्षा केंद्रों का करेंगे मुआयना, दूर करेंगे कमियां व खामियां : संयुक्त निदेशक माध्यमिक सह नोडल अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि वह सोमवार को परीक्षा केंद्रों का मुआयना करेंगे. जहां कहीं भी किसी तरह की कोई कमी और खामी होगी, उसे दूर किया जायेगा. कई केंद्रों में बेंच व डेस्क की कमी है. कुछ स्कूलों में चहारदीवारी न होने से तारबंदी की भी जरूरत है. कुछ स्कूलों में बिजली व पानी की भी दिक्कत है.
बीइओ को सौंपी गयी हजारों वीक्षकों की सूची : डीइओ फूल बाबू चौधरी ने 16 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को हजारों वीक्षकों की सूची सौंप दी. रविवार को वह कार्यालय पहुंचे और बीइओ को वीक्षकों की सूची अविलंब केंद्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. नगर निगम से सर्वाधिक 273 वीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर लगायी गयी है. वीक्षकों का चयन रेंडमली किया गया है. डीइओ ने कहा कि सोमवार को हर हाल में वीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र पर योगदान करेंगे. सैकड़ों वीक्षकों को रिजर्व में भी रखा गया है.
परीक्षा केंद्रों पर लगने लगे सीसीटीवी कैमरे : परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगने लगे. सबौर स्थित परीक्षा केंद्र पर आज कैमरे लगाये गये. सोमवार को सभी 43 केंद्रों पर कैमरे लग जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें