भागलपुर : आनंदराम ढांढनियां सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को विभागीय कला संगम प्रतिभा दर्शन कार्यक्रम में बच्चों ने लोकनृत्य की सतरंगी छटा बिखेरी. जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री दिवाकर घोष, क्षेत्रीय मंत्री प्रो कमल किशोर सिन्हा, दिलीप कुमार झा, लक्ष्मी नारायण डोकानियां, अमरनाथ प्रसाद व प्रकाश चंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. शास्त्रीय एकल नृत्य में प्रथम स्थान पर आनंदराम की अन्नपूर्णा, दूसरे पर चमन शाह बांका व तीसरे स्थान पर कहलगांव को मिला. समूह नृत्य में प्रथम,
दूसरे व तीसरे स्थान पर बांका संकुल, आनंदराम संकुल व नरगा कोठी व कहलगांव संकुल को मिला. लघु एकांकी में प्रथम, दूसरे व तीसरे स्थान पर चमनशाह शिशु मंदिर बाकी, आनंदराम सवि मंदिर व गणपतराय सवि मंदिर नरगा कोठी को प्राप्त हुआ. निर्णायक मंडल में भागलपुर के संग्रहालयाध्यक्ष डाॅ ओमप्रकाश पांडे, सुंदरवती महिला महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी, प्रो आशा ओझा व शिवशंकर सिंह पारिजात थे. भागलपुर की गौरव स्वस्ति नित्या ने कार्यक्रम में शामिल होकर सबको प्रफुल्लित किया. विद्यालय में चल रहे त्रि दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का समापन भी हुआ. आगत अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र ने किया, जबकि विभाग संयोजन लक्ष्मी नारायण डोकानियां ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.