भागलपुर : विक्रमशिला सेतु की मरम्मत कार्य की प्रगति तेज है. सेतु की सड़क लगभग 3.2 किमी में उखाड़ दिया गया है. लगभग डेढ़ किमी में सड़क उखाड़ने का काम शेष है, जिसे कार्य एजेंसी पूरा करने में लगी है. एजेंसी के इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार यादव के अनुसार पीचिंग उखाड़ने का काम अत्याधुनिक मशीन से कराया जा रहा है.
पीचिंग उखाड़ने के दौरान मैनपावर की जरूरत नहीं पड़ रही है. पीचिंग उखाड़ने के दौरान पुल पर बिखरे रोड़े को हटाने के लिए दर्जन भर मजदूर लगाये गये हैं. यह मजदूर कंपनी के हैं. पीचिंग उखाड़ने और रोड़े को हटाने के बाद सड़क का निर्माण नये सिरे से शुरू कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि रोड निर्माण में 15 दिन लगेगा. पुल पर यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिए 20 लाठी बल की तैनाती की गयी है. पुल पर यातायात को लेकर कोई समस्या नहीं है.