भागलपुर : शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर गुरुवार को भी बेतरतीब यातायात के कारण जाम लगा. कहीं बड़ी बस को घुमाने में, तो कहीं बिना साइड के वाहन चलाने के कारण जाम लगा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस की मुस्तैदी से जाम पर नियंत्रण पा लिया गया. उल्टा पुल के नीचे प्राइवेट बस स्टैंड के समीप बस और ई-रिक्शा चालक के कारण जाम लगा,
वहीं स्टेशन चौक पर आॅटो वाले सवारी चढ़ाने के चक्कर में एक ही जमा हो गये. इससे कुछ देर के लिए जाम लग गया. खासकर डॉ आंबेडकर की प्रतिमा के समीप एवं नाथनगर की ओर जाने वाले रेलवे के मुख्य द्वार के समीप जाम लगा. तिलकामांझी और कचहरी चौक भी इससे अछूता नहीं रहा. यहां पर महात्मा गांधी मार्ग की ओर से आ रही बड़ी बस को आगे बढ़ाने में थोड़ी देर के लिए जाम लगा, तो तिलकामांझी चौक पर सवारी उतारने व चढ़ाने में जाम की समस्या बनी.