भागलपुर: डीएवी स्कूल, भागलपुर में सत्र 2013-14 के प्लस टू में नामांकन शनिवार से आरंभ हो जायेगा. विज्ञान, वाणिज्य व कला तीनों संकायों में नामांकन लिया जायेगा.
प्राचार्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्लस टू के विद्यार्थियों के लिए उचित माहौल, पर्याप्त संसाधन व उत्कृष्ट पठन-पाठन की व्यवस्था की गयी है.
नामांकन के लिए विद्यार्थी स्कूल काउंटर पर पांच सौ रुपये जमा कर फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.डीएवीभागलपुर.कॉम पर ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.