जलापूर्ति. हर घर नल का जल के लिए आवंटन की स्वीकृति
Advertisement
सुलतानगंज को 2.16 और नवगछिया को 1.31 करोड़
जलापूर्ति. हर घर नल का जल के लिए आवंटन की स्वीकृति मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर में नल का जल आपूर्ति की जानी है. इसके लिए राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने राशि के आवंटन की स्वीकृति दे दी है. सुलतानगंज नगर परिषद को दो करोड़ 16 लाख […]
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर में नल का जल आपूर्ति की जानी है. इसके लिए राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने राशि के आवंटन की स्वीकृति दे दी है. सुलतानगंज नगर परिषद को दो करोड़ 16 लाख 25 हजार 397 रुपये और नवगछिया नगर पंचायत को एक करोड़ 30 लाख नौ हजार 251 रुपये की स्वीकृति मिली है. इन दोनों नगर इलाके के घर-घर में जल्द ही पेयजल की आपूर्ति की सुविधा मिलेगी.
सुलतानगंज : सरकार के सात निश्चय में एक निश्चय हर घर, नल जल योजना के तहत जल्द ही नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्ड में पेयजलापूर्ति मुहैया करायी जायेगी. शहर के एक से 25 वार्ड में आधे वार्ड में ही पीएचइडी द्वारा वर्षों से पेयजल सप्लाई हो रहा है. इसमें वर्तमान स्थिति में कई घर में क्षमता से अधिक कनेक्शन होने के कारण पेयजल नहीं मिल पा रहा है. इसे दुरुस्त करने की प्रक्रिया पर जोर दिया गया है. हर घर नल का जल योजना के क्रियान्वयन पर तेजी से कार्य किया जा रहा है.
एक से 14 वार्ड तक पीएचइडी द्वारा पूर्व से सप्लाई किया जा रहा है. चार व पांच वार्ड के लिए जल पर्षद द्वारा पेयजलापूर्ति मुहैया कराने के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है. जलमीनार का निर्माण हो रहा है. जल्द ही लोगों के घर तक जल पहुंचाने के लिए पाइप भी लगाया जायेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा
नप के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर सात वार्ड में हर घर नल का जल योजना पर क्रियान्वयन किया जायेगा. इसके लिए सर्वप्रथम वार्ड संख्या 25 का चयन करते हुए स्टीमेट तैयार कर डीपीआर बनाया जा रहा है. टेंडर की प्रक्रिया जल्द की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement