भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर बुधवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. भारी वाहनों को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक रोकने से किसी तरह की परेशानी लोगों को नहीं हुई. पूरा दिन छोटे वाहन चलते रहे, . टीओपी प्रभारी, ट्रैफिक जवान और पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगाये गये 20 ट्रेनी कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात रहे. तीन बजे के बाद भारी वाहनों का आवागन शुरू होने के बाद भी पुल पर जाम की समस्या नहीं हुई. इस दौरान मरम्मत कार्य रोक दिया गया इसलिए किसी तरह की समस्या का सामना लोगों को नहीं करना पड़ा. पुल पार 14 नंबर रोड के पास जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी.
Advertisement
पुल खाली, आगे लगता रहा जाम
भागलपुर : विक्रमशिला पुल पर बुधवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया. भारी वाहनों को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक रोकने से किसी तरह की परेशानी लोगों को नहीं हुई. पूरा दिन छोटे वाहन चलते रहे, . टीओपी प्रभारी, ट्रैफिक जवान और पुल पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगाये […]
वहीं नवगछिया प्रतिनिधि के अनुसार, विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ पर बुधवार को दिन भर विभिन्न जगहों पर जाम लगा रहा. पर्याप्त पुलिस बल नहीं रहने से वाहन के ओवरटेक करने के कारण जाम लगता रहा. हालांकि परवत्ता पुलिस जाम हटाने का हरसंभव प्रयास करती रही. पुलिस स्तर से वाहन चालकों को निर्देश देने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की मदद ली जा रही थी. जाम के मद्देनजर नवगछिया से छोटे वाहन कम ही भगलपुर के लिए खुल रहे थे. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
जाह्नवी चौक पर दो दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति : नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने परबत्ता थाना क्षेत्र के जाहनवी चौक पर दो दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है, जो पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाएंगे. वहीं उनके साथ पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. पहुंच पथ पर भारी वाहनों के कारण लगातार जाम की स्थिति बनती जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement