भागलपुर: बिहार रक्षा वाहिनी दरभंगा के प्रमंडलीय समादेष्टा शिव प्रसाद मंडल का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बिहार रक्षा वाहिनी कार्यालय सैंडिस कंपाउंड लाया गया, जहां उन्हें सशस्त्र टुकड़ी ने सलामी दी व पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण एवं शोक सभा हुई. स्व मंडल कहलगांव, कृष्णदासपुर के रहने वाले थे. मगध अस्पताल पटना में उनका निधन उपचार के दौरान हो गया. पैतृक गांव ले जाने के दौरान बीच में सम्मान पूर्वक यह आयोजन किया गया.
प्रमंडलीय समादेष्टा भागलपुर हरिनाथ झा, जिला समादेष्टा आमीर इसरार, मुंगेर के जिला समादेष्टा अनिल कुमार, पलाटुन कमांडर पवन मिश्र, सारिक हसन, सीता शरण वर्मा, निवास दूबे, चंद्र प्रकाश भारती सहित बिहार गृह रक्षा वाहिनी संगठन के पदाधिकारी व जवान अपनी संवेदना एवं सम्मान प्रकट करने उपस्थित थे.
भागलपुर के प्रमंडलीय समादेष्टा हरिनाथ झा ने बताया कि स्व मंडल वर्ष 1987 में बिहार लोक सेवा आयोग की सीधी प्रतियोगिता परीक्षा से जिला समादेष्टा के पद पर नियुक्त हुए थे. वर्ष 2004 में उन्हें प्रोन्नति मिली थी. परिवार में पत्नी, एक पुत्री व दो पुत्र हैं. दोनों पुत्र अभियंत्रण की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. स्व मंडल के असामयिक निधन से संपूर्ण गृह रक्षा वाहिनी परिवार मर्माहत है.