परेशानी. निगम चुनाव नजदीक लेकिन सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी
Advertisement
कहीं रोड पर नाला, कहीं कूड़ा
परेशानी. निगम चुनाव नजदीक लेकिन सफाई व्यवस्था नहीं सुधरी भागलपुर : हाल के दिनों में शहर के विभिन्न गली मुहल्ले ही नहीं, बल्कि मुख्य मार्गों पर नाला बह रहा है. शहर में बार-बार सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो रही है. मारुफचक में सड़क पर पानी : सूखे दिन मेंभी भोलानाथ पुल के नीचे नाला का पानी […]
भागलपुर : हाल के दिनों में शहर के विभिन्न गली मुहल्ले ही नहीं, बल्कि मुख्य मार्गों पर नाला बह रहा है. शहर में बार-बार सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो रही है.
मारुफचक में सड़क पर पानी : सूखे दिन मेंभी भोलानाथ पुल के नीचे नाला का पानी जम रहा है. जनप्रतिनिधियों की बैठक में स्थायी समाधान का निर्णय लिया गया था, बावजूद उनके निर्णय का असर नहीं दिख रहा है. शीतला स्थान चौक पर सड़क पर नाला बहना स्थायी समस्या बन गयी है. इसी तरह जरलाही से अंबे तालाब की ओर जाने वाले मारुफचक मार्ग पर छह माह से सड़क पर पानी बह रहा है.
कहते हैं जनप्रतिनिधि : वार्ड 49 के पार्षद दीपक कुमार साह ने कहा कि नाला व नाली का टेंडर हो चुका है. कई स्थानों पर निर्माण कराया जा रहा है. इसके बाद भी जहां पर नहीं बना है,
उसके लिए लगे हुए है. अव्यवस्था में सुधार के लिए नगर आयुक्त से बातचीत किये हैं. हालांकि चुनाव नजदीक आने पर कुछ चिंता बढ़ गयी है. पार्षद गजाला परवीन ने कहा कि 14 फरवरी को सामान्य बोर्ड की बैठक है. इस बैठक में सभी पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित होकर अपनी-अपनी समस्या रखेंगे और समस्या के समाधान पर भी चर्चा होगी. इसमें सफाई, पानी व नाला-नाली की समस्या पर चर्चा होगी. चुनाव नजदीक आने के बाद थोड़ी बहुत व्यस्तता उसमें बढ़ गयी है. वार्ड 45 के पार्षद सदानंद चौरसिया बताते हैं कि चुनाव से पहले मूल काम क्षेत्र का विकास करना है. इसके लिए भी लगे हुए हैं. कई बार नगर निगम प्रशासन व संबंधित विभाग से काम कराने का प्रयास करते रहते हैं. शीतला स्थान चौक पर स्थायी समस्या है. इसके लिए स्मार्ट सिटी के तहत ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराया जायेगा.
बाजार समिति के कारण महेशपुर में जलजमाव होता है. वहां वार्ड 42 की पार्षद प्रमीला देवी ने कहा कि मजदूर लगा कर नाला साफ कराये हैं. बिना जेसीबी से साफ नहीं होगा. नगर निगम प्रशासन से मांग कर चुके हैं. अपने क्षेत्र में काम किये हैं इसलिए चुनाव कोई बड़ी बात नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement