17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत युवक का मिला नरकंकाल

पीरपैंती : एक सप्ताह पहले अपहृत पीरपैंती थाना क्षेत्र के राजगंज ऊपरी टोला के मो खुर्शीद आलम का नरकंकाल रविवार को कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया के पास कंतनगर गंगा तट पर मिला. शव की पहचान उसके ऊपर लिपटे मफलर व इनर से उसकी पत्नी व परिजनों ने की. बगल में मृतक के […]

पीरपैंती : एक सप्ताह पहले अपहृत पीरपैंती थाना क्षेत्र के राजगंज ऊपरी टोला के मो खुर्शीद आलम का नरकंकाल रविवार को कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया के पास कंतनगर गंगा तट पर मिला. शव की पहचान उसके ऊपर लिपटे मफलर व इनर से उसकी पत्नी व परिजनों ने की. बगल में मृतक के पैंट व जैकेट भी थे. शव को पशुओं ने नोच-खसोट डाला है, जिससे सिर्फ कंकाल ही बच गया था. परिजनों की सूचना पर पीरपैंती के थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार

अपहृत युवक का…
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को थाना लेकर पहुंचे. फॉरेंसिक व डीएनए टेस्ट के एफएसएल भेजने की तैयारी की जा रही थी.
29 जनवरी को घर से निकला था खुर्शीद
मृतक की पत्नी बीबी स्नेहा खातून ने पीरपैंती थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. उसने कहा था कि उसका पति 29 जनवरी को अपनी बिना नंबर की नयी बाइक पर सवार होकर घर से बाराहाट के लिए निकला था. वह एक दिन बाद आने की बात कह गया था. तीस जनवरी को जब वह नहीं आया तो 31 जनवरी को उसने थाने में आवेदन दिया और परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. रविवार को खोजबीन के दौरान ही उसका कंकाल मिला, जिसकी पहचान उसके कपड़ों से हो पायी. मृतक की पत्नी ने थाने में अपने फर्द बयान में कहा है कि पति के तय समय तक नहीं लौटने पर उसने मोबाइल से बात की, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला.
शराब बेचने से मना करने पर दुश्मन बन गये थे रोशन व ललन
आवेदन में स्नेहा खातून ने कहा है कि उसका पति परचून की दुकान चलाता था. एक वर्ष पहले तक ईशीपुर बाराहाट के रोशन गुप्ता व ललन गुप्ता से उसकी अच्छी दोस्ती थी. उनकी बाराहाट में किराना की दुकान है. वे दोनों उसके पति को शराब बेचने के लिए कहते थे, जिसका उसके पति विरोध करते थे. इस कारण उन लोगों से उसके पति का संबंध टूट गया. करीब सात-आठ माह पूर्व उसके पति की मुलाकात सिमाना के राजू यादव से हुई. राजू ने उसके पति को बताया था कि रोशन गुप्ता ने मुझे तुम्हारी हत्या करने को कहा है, लेकिन तुमसे अपनत्व के कारण तुम्हारी हत्या नहीं करूंगा. स्नेहा खातून ने कहा कि उसने अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने के बाद जब राजू से पूछा, तो उसने किसी खुर्शीद को पहचानने से इनकार कर दिया.
पत्नी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
पत्नी स्नेहा खातून ने डोय निवासी रोशन गुप्ता, ललन गुप्ता व राजू यादव पर उसके पति की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को गंगा किनारे फेंक देने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि राजू यादव की सिमाना में किराना की दुकान है और वह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है.
कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया के पास गंगा किनारे पड़ा था शव
कंकाल पर लिपटे मफलर व कपड़े से परिजनों ने की पहचान
एक सप्ताह पहले पत्नी ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें