15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव की घटना

चंदा को लेकर हुआ था विवाद पिस्टल सटा एलआइसीकर्मी के घर से चार लाख का डाका जेवर व नकदी ले गये अपराधी चार की संख्या मेें आये थे, परिवार के सभी सदस्यों को एक जगह खड़े कर की लूटपाट भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय मोहल्ले में रविवार की रात साढ़े सात बजे […]

चंदा को लेकर हुआ था विवाद

पिस्टल सटा एलआइसीकर्मी के घर से चार लाख का डाका
जेवर व नकदी ले गये अपराधी
चार की संख्या मेें आये थे, परिवार के सभी सदस्यों को एक जगह खड़े कर की लूटपाट
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय मोहल्ले में रविवार की रात साढ़े सात बजे चार अपराधियों ने एलआइसी कर्मी दिलीप कुमार ठाकुर के घर डकैती की. डकैत चार लाख के जेवर व नकदी ले गये. अपराधियों ने एलआइसी कर्मी और उनकी पत्नी रेखा कुमारी की कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी थी. घर के हर कमरे के
पिस्टल सटा एलआइसी…
सामान को टटोला, गोदरेज को परिवार के सदस्यों से खुलवाया. अपराधियों ने लूट के समय घर के सभी सदस्यों को एक जगह पर खड़ा कर पिस्टल तान दिया. अपराधियों ने करीब एक घंटे तक लूटपाट की और हवा में हथियार लहराते हुए निकल गये.
टीवी की आवाज को कर दिया तेज
अपराधियों के जाने के बाद घरवालों ने घटना की सूचना मधुसूदनपुर थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही मधुसूदनपुर थाना प्रभारी हारुण रसीद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. रात 12 बजे थाना प्रभारी ने बयान लिया. एलआइसी कर्मी श्री ठाकुर ने बताया कि वह हर दिन की तरह घर आये और अपने दोस्त को फाेन किया. उस समय घर का दरवाजा खुला था. पहले से अपराधी रेकी कर रहे होंगे. तभी चार अपराधी पिस्टल लहराते हुए घर में प्रवेश कर गये. हम कुछ समझते इससे पहले अपराधी ने मेरे सिर पर पिस्टल तान दी. उसके बाद अपराधी दूसरे कमरे में गये जहां मेरी पत्नी दोनों बच्चाें को पढ़ा रही थी. अपराधियों ने पत्नी पर भी पिस्टल तान दी. बच्चों को चुप रहने को कहा. टीवी की आवाज को भी तेज कर दिया ताकि आसपास के लोग जान नहीं सके. एलआइसी कर्मी ने कहा कि इस मोहल्ले में यह तीसरी घटना है. घटना के बाद मोहल्ले में भय का माहौल है. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी ली गयी है. अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें