कहलगांव : शहर में एनएच 80 पर बीआरसी भवन के सामने शनिवार को एक दस चक्का वाले ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार एकचारी का युवक आलोक कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रक के चालक व खलासी फरार हो गये. सूचना मिलते ही कहलगांव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने एनएच 80 जाम कर दिया.
इस दौरान लोगों ने कई ट्रकों के चक्के से हवा निकाल दी.