17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में बजट की तैयारी

भागलपुर : नगर निगम ने 2017-18 के बजट की तैयारी ने शुरू कर दी है. एक सप्ताह पहले निगम के सभी विभागों को नगर आयुक्त ने बजट की तैयारी का शुरू करने को कहा था. इस बार के बजट में शॉपिंग काॅम्प्लेक्स से नगर निगम बाजार तक के लिए राशि का प्रावधान होगा. 20 से […]

भागलपुर : नगर निगम ने 2017-18 के बजट की तैयारी ने शुरू कर दी है. एक सप्ताह पहले निगम के सभी विभागों को नगर आयुक्त ने बजट की तैयारी का शुरू करने को कहा था. इस बार के बजट में शॉपिंग काॅम्प्लेक्स से नगर निगम बाजार तक के लिए राशि का प्रावधान होगा. 20 से 25 फरवरी तक बजट पेश होने की संभावना है. 10 फरवरी तक बजट पूरी तरह तैयार हो जायेगा. इस बार भी लाभ का बजट पेश होगा, ऐसी संभावना है.

इस बार बजट में स्मार्ट सिटी को लेकर 15 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी. हर वार्ड के चौक-चौराहाें पर बॉयो टॉयलेट लगाया जायेगा. बजट में होल्डिंग टैक्स की वसूली शत प्रतिशत करने का लक्ष्य है. इस बार होल्डिंग टैक्स के लक्ष्य को बढ़ाया जायेगा. वर्ष 2016-17 में जो बजट पेश किया गया था वह लाभ वाला बजट था. संभावित आय 595,42,94,051 व संभावित व्यय 595,05, ,45,000 रुपये का बजट था. आगामी वित्तीय वर्ष में वार्ड और चौक-चौराहों की सफाई सहित कई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. एक दो दिनों में मेयर और नगर आयुक्त बजट को लेकर चर्चा करेंगे.

इस माह पेश होगा 2017-18 का बजट, स्मार्ट सिटी को लेकर 15 प्रतिशत बजट में होगी बढ़ोतरी
2016 में संभावित आय 595, 42,94,051 और व्यय 595,05,45 हजार का बजट हुआ था पेश
नगर निगम में 2017-18 के बजट की तैयारी शुरू हो गयी है. इस बार भी लाभ वाला बजट पेश होगा. बजट में स्मार्ट सिटी को लेकर 15 प्रतिशत का इजाफा किया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह,नगर आयुक्त
चालू वित्तीय वर्ष के बजट में जो काम नहीं हुए
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 25 लाख
नगर निगम बाजार 30 लाख
पार्किग स्थल25 लाख
मनोरंजन पार्कएक लाख, 50 हजार
बजट में साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में होल्डिंग टैक्स के अलावा स्मार्ट सिटी में हर वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. हर वार्ड के गली-मोहल्ले की सफाई को लेकर अलग अधिक आवंटन किया जायेगा. हर वार्ड ऑटो ट्रीपर से लेकर छोटे ट्रैक्टर को भी रखा जायेगा. पिछले बार जो काम नहीं किया गया, उसपर विशेष ध्यान दिया जायेगा. चौक-चौराहों पर यात्री शेड व आॅटो स्टैंड के लिए आवंटन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें