भागलपुर : नगर निगम ने 2017-18 के बजट की तैयारी ने शुरू कर दी है. एक सप्ताह पहले निगम के सभी विभागों को नगर आयुक्त ने बजट की तैयारी का शुरू करने को कहा था. इस बार के बजट में शॉपिंग काॅम्प्लेक्स से नगर निगम बाजार तक के लिए राशि का प्रावधान होगा. 20 से 25 फरवरी तक बजट पेश होने की संभावना है. 10 फरवरी तक बजट पूरी तरह तैयार हो जायेगा. इस बार भी लाभ का बजट पेश होगा, ऐसी संभावना है.
इस बार बजट में स्मार्ट सिटी को लेकर 15 प्रतिशत की वृद्धि की जायेगी. हर वार्ड के चौक-चौराहाें पर बॉयो टॉयलेट लगाया जायेगा. बजट में होल्डिंग टैक्स की वसूली शत प्रतिशत करने का लक्ष्य है. इस बार होल्डिंग टैक्स के लक्ष्य को बढ़ाया जायेगा. वर्ष 2016-17 में जो बजट पेश किया गया था वह लाभ वाला बजट था. संभावित आय 595,42,94,051 व संभावित व्यय 595,05, ,45,000 रुपये का बजट था. आगामी वित्तीय वर्ष में वार्ड और चौक-चौराहों की सफाई सहित कई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. एक दो दिनों में मेयर और नगर आयुक्त बजट को लेकर चर्चा करेंगे.