बिहपुर : बिहपुर के आरएमपीएस में प्राचार्य भोलादत्त झा की मौजूदगी में स्कूली बच्चों के साथ शिक्षकों ने मां शारदे की पूजा की. सुजाता क्लब ने स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने संदेश दिया है. प्रियता क्लब, नवज्योति क्लब ने अपने-अपने पंडालों के जरिए बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ का संदेश समाज को दिया है.
वीणा पुस्तकालय, बिहपुर में नवयुवक संघ की ओर से आकर्षक पंडाल बनाया है. प्रखंड के हरियो, झंडापुर, औलियाबाद, मिलकी, दयालपुर, अरसंडी, बिक्रमपुर, मड़वा, जमालपुर, सोनवर्षा, गौरीपुर, अमरपुर, लत्तीपुर, जयरामपुर आदि गांवों में धूमधाम से पूजा की गयी. बिहपुर के कास्थ्य टोला स्थित आरके ब्रदर्स में ग्रामीण मनोज कुमार वर्मा, प्रमोद चंद्र सिन्हा, रंजन दास आदि के मार्गदर्शन में पूर्णेंदु वर्मा, मिलिंद गुंजन, अब्जेंदु वर्मा, मिलन सिन्हा आदि उत्साह के साथ व्यवस्था का संयोजन करने में जुटे हैं.