पीरपैंती : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बुधवार को पेश किये गये बजट पर राजनीतिक दलों ने मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एनडीए व भाजपा ने बजट की सराहना की है, तो विरोधी दलों ने इसकी आलोचना की. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बजट में नोटबंदी से मिले कालेधन की न तो कोई जानकारी दी गयी और न किसानों के हित में कोई बात कही गयी है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने नोटबंदी से होने वाले नफा नुकसान का कोई जिक्र बजट में नहीं करने पर आलोचना की.
कालेधन की नहीं दी कोई जानकारी
पीरपैंती : केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बुधवार को पेश किये गये बजट पर राजनीतिक दलों ने मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एनडीए व भाजपा ने बजट की सराहना की है, तो विरोधी दलों ने इसकी आलोचना की. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बजट में नोटबंदी से मिले कालेधन की न […]
भाजपा ने कहा ऐतिहासिक बजट
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ शिवबालक तिवारी ने बजट को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में राेजगार उपलब्ध कराने तथा तालाब निर्माण कराने की योजना को दूरगामी परिणाम देने वाला बताया. सड़क निर्माण तथा टैक्स मद में छूट का भी स्वागत किया.
देवघर में एम्स की घोषणा पर बांटी मिठाइयां : बाराहाट में निशिकांत फैंस क्लब के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता केडी ने देवघर में एम्स की घोषणा पर हर्ष जताया. मौके पर राजेश साह, ओेम प्रकाश शुक्ला, अंकित भगत, प्रवीण भगत, दीपक आनंद, अमरजीत भारती, रामू साह आदि ने पटाखा फोड़ कर बाजार में मिठाइयां बांटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement