21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द शुरू होगा फोरलेन निर्माण

भागलपुर : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन के पत्र का जवाब दिया है. पत्र में बताया कि मुंगेर से मिरजाचौकी तक फोरलेन निर्माण को मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. इसे नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआइ) को सौंप दिया गया है. एलाइनमेंट को […]

भागलपुर : सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन के पत्र का जवाब दिया है. पत्र में बताया कि मुंगेर से मिरजाचौकी तक फोरलेन निर्माण को मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. इसे नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचआइ) को सौंप दिया गया है. एलाइनमेंट को भी स्वीकृत कर लिया गया है. मगर, इस एलाइनमेंट के ग्रीन फिल्ड का जमीन अधिग्रहण प्रक्रियाधीन है. राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाये तो इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जा सकता है. मंत्रालय पहले ही 26 करोड़ रुपये स्वीकृत कर चुकी है और वार्षिक प्लान के प्रावधान में 65 करोड़ रुपये रखा गया है, जिससे बेहतर सड़क के लिए रखरखाव कार्य हो सके.

125 किमी में फोरलेन के लिए जमीन का अधिग्रहण
मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच लगभग 125 किमी में भूमि अधिग्रहण होगा. अधिग्रहण की कार्रवाई एनएच एक्ट के तहत होगी. 60 मीटर यानी, 196.8 फीट चौड़ी जमीन अधिग्रहण करना है. भूमि अधिग्रहण में लगभग 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 1800 करोड़ रुपये का है डीपीआर : एनएच 80 के समानांतर मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच प्रस्तावित फोरलेन का डीपीआर एनएच विभाग ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में है. इसे मंजूरी मिलने का इंतजार है.
मंजूरी मिलने के साथ टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. जमीन अधिग्रहण की भी कार्रवाई होगी. नये अलाइनमेंट पर फोरलेन का निर्माण एनएचएआइ द्वारा किया जायेगा. डीपीआर अहमदाबाद की साई कंसल्टिंग इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी ने बनायी है. लगभग 1800 करोड़ रुपये का डीपीआर है. जमीन अधिग्रहण और फोरलेन का निर्माण पर लगभग 1800 करोड़ रुपये तक खर्च आयेगा. जमीन अधिग्रहण के लिए पहले चरण में लगभग 300 करोड़ रुपये के आवंटन को पूर्व में मंजूरी मिल चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें