21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में डीआइजी को दी गयी विदाई

नवगछिया : भागलपुर के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा की सेवानिवृत्ति पर नवगछिया पुलिस जिला की ओर से मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नवगछिया पुलिस जिला में पदस्थापित डीएसपी मुख्यालय वेद प्रकाश मेहता काे भी विदाई दी गयी. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने डीआइजी काे फूल माला पहनाया और बुके भेंट […]

नवगछिया : भागलपुर के डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा की सेवानिवृत्ति पर नवगछिया पुलिस जिला की ओर से मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नवगछिया पुलिस जिला में पदस्थापित डीएसपी मुख्यालय वेद प्रकाश मेहता काे भी विदाई दी गयी. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने डीआइजी काे फूल माला पहनाया और बुके भेंट किया. इस मौके पर खगड़िया के एसपी अनिल कुमार सिंह, नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, अभय कुमार लाल सहित सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.

नवगछिया एसपी ने कहा कि डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा हमारे अभिभावक जैसे थे. खगड़िया के एसपी अनिल कुमार सिंह, नवगछिया के थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने भी इनके कार्यकाल की प्रशंसा की. अंत में डीआइजी ने कहा कि पुलिस की कार्यशैली धीरे-धीरे जटिल होती जा रही है. पुलिस को आम लोगों, पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर चलना चाहिए. जगतपुर के मुखिया प्रदीप यादव ने डीआइजी को भगवान शिव का भव्य कैलेंडर प्रदान किया. इस अवसर पर गुलाब सिंह, गोपालपुर थाना प्रभारी शिव कुमार यादव, परबत्ता थाना प्रभारी एके अजाद, कदवा थाना प्रभारी केके भारती, बिहपुर के थाना प्रभारी उमाशंकर दुबे, खरीक, गोपालपुर, रंगरा, भवानीपुर के थानाध्यक्ष व अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें