51 यूनिकॉर्न फाउंडर तैयार कर पहले नंबर पर है स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
Advertisement
आइआइटी बड़े स्टार्टअप देने में चौथे नंबर पर
51 यूनिकॉर्न फाउंडर तैयार कर पहले नंबर पर है स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहली बार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शीर्ष 10 में भी शामिल नहीं भागलपुर : बड़े कारोबारी बनाने और अरबों डॉलर का स्टार्टअप खड़ा करने में आइआइटी दुनिया में चौथे स्थान पर है. आइआइटी ने इस इस मामले में ऑक्सफोर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रिटेन […]
पहली बार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी शीर्ष 10 में भी शामिल नहीं
भागलपुर : बड़े कारोबारी बनाने और अरबों डॉलर का स्टार्टअप खड़ा करने में आइआइटी दुनिया में चौथे स्थान पर है. आइआइटी ने इस इस मामले में ऑक्सफोर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रिटेन की अकाउंटिंग और पेरोल कंपनी सेज ने इस बारे में रिपोर्ट जारी की है. एक बार फिर आइआइटी की काबिलियत का लोहा पूरी दुनिया ने माना है.
इसमें दुनियाभर की उन यूनिवर्सिटी को जगह दी गयी है, जिन्होंने बड़े कारोबारी पैदा कर आर्थिक जगत में डंका बजाने वाले स्टार्टअप खड़े किये हैं. सूची में आइआइटी चौथे नंबर पर है. वहीं अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर है. स्टैनफोर्ड ने 51 यूनिकॉर्न फाउंडर्स तैयार किये हैं. 37 यूनिकॉर्न फाउंडर्स के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे नंबर पर व 18 यूनिकॉर्न फाउंडर्स के साथ यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया तीसरे नंबर पर है. 12 फाउंडर्स के साथ आइआइटी चौथे स्थान पर है. वहीं ऑक्सफोर्ड को शीर्ष 10 में भी जगह नहीं मिल पायी है.
आइआइटी दिल्ली सबसे आगे : आइआइटी दिल्ली ने सबसे ज्यादा बड़े कारोबारी दिये हैं. फ्लिपकार्ट के सचिन और बिन्नी बंसल, शॉपक्लूज के संजय सेठी, जोमैटो के फाउंडर्स दीपेंद्र गोयल और पंकज चड्ढा, स्नैपडील के रोहित बंसल और क्विकर के प्रणय चुलेट आइआइटी दिल्ली के ही छात्र रहे हैं.
देश की 10 ऐसी कंपनियां
यूनिकॉर्न वो स्टार्टअप है, जिनका वैल्यूएशन अरब डॉलर से ज्यादा है. भारत में 10 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं. दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, और शॉपक्लूज से लेकर कैब ऐग्रिगेटर ओला, रेस्ट्रॉन्ट ऐग्रिगेटर जोमैंटो, क्लासिफाइड ऐड प्लेटफॉर्म किर जैसी कंपनियां इनमें शामिल हैं. डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम, मोबाइल एडटेक प्लेयर इन्मोबी, मैसेजिंग एप हाइक जैसे स्टार्टअप ने भी एलीट क्लब में अपनी जगह बनायी है. लगभग इन सभी के फाउंडर्स किसी न किसी आइआइटी के प्रोडक्ट रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement