निकाली गयी कलश शोभा यात्रा, शामिल हुईं 1001 कुमारी कन्याएं
Advertisement
मड़वा में मां रटंती काली का नौ दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू
निकाली गयी कलश शोभा यात्रा, शामिल हुईं 1001 कुमारी कन्याएं बिहपुर : प्रखंड के मड़वा स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में श्री श्री 1008 मां रटंती काली का नौ दिवसीय तृतीय वार्षिकोत्सव शनिवार से शुरू हुआ. इसके लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें 1001 कुमारी कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्र मंदिर प्रांगण से निकल कर […]
बिहपुर : प्रखंड के मड़वा स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम परिसर में श्री श्री 1008 मां रटंती काली का नौ दिवसीय तृतीय वार्षिकोत्सव शनिवार से शुरू हुआ. इसके लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें 1001 कुमारी कन्याएं शामिल हुईं. कलश यात्र मंदिर प्रांगण से निकल कर गांव होते हुए नन्हकार गगाघाट पहुंची, जहां से जल भरने के बाद कई गांवों का भ्रमण करते हुए सभी मंदिर प्रांगण पहुंचे. मां रटंती काली के मंदिर को फूलों से सजाया गया है. शोभायात्र व वार्षिकोत्सव के संयोजक शिक्षक वरुण कुमार चौधरी ने बताया कि अगले नौ दिनो तक पंडित मनोज ठाकुर, नीरज ठाकुर, मृत्युंजय मिश्र सहित सात पंडितों द्वारा पूजन, रूद्राभिषेक,
चंडी पाठ, हवन व नवार्ण महामंत्र जाप किया जायेगा. अयोध्या से पधारे विद्वान संत वीरेंद्र शास्त्री जी महाराज का अगले नौ दिनों तक दोपहर ढाई बजे से मंदिर प्रांगण में ही प्रवचन होगा.
वार्षिकोत्सव के संचालन में जिला पार्षद रेणु देवी, सरपंच अनामिका कुमारी, मुखिया मिली राय, पूर्व मुखिया नरेश चौधरी, पवन कुमार राय, पूर्व सरपंच सुनील चौधरी, मनोरंजन राय, मृत्युंजय चौधरी, लूटो चौधरी, अशोक साह, मुकेश झा, केशोर पांडेय, गौतम, जुगेश व ग्रामीण जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement