21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोराडीह के दो स्कूलों में तालाबंदी

गोराडीह : मानव शृंखला के मुद्दे पर प्रखंड के दो स्कूलों में तालाबंदी की गयी, जिसमें एक विद्यालय के छात्रों ने स्वयं को मानव शृंखला में शामिल नहीं करने देने का आरोप लगाया है तो दूसरे विद्यालय के छात्रों ने मानव शृंखला से लौटते समय स्कूल न पहुंचा कर स्कूल से तीन किलोमीटर दूर रास्ते […]

गोराडीह : मानव शृंखला के मुद्दे पर प्रखंड के दो स्कूलों में तालाबंदी की गयी, जिसमें एक विद्यालय के छात्रों ने स्वयं को मानव शृंखला में शामिल नहीं करने देने का आरोप लगाया है तो दूसरे विद्यालय के छात्रों ने मानव शृंखला से लौटते समय स्कूल न पहुंचा कर स्कूल से तीन किलोमीटर दूर रास्ते में छोड़ने का आरोप लगाया है. मध्य विद्यालय रायपुरा के छात्रों व अभिभावकों का कहना था कि जब उन्हें मानव शृंखला में शामिल होने के लिए ले जाया जा रहा था तो मुरहन के पास से ही लौटा दिया गया. छात्रों में मध्याह्न भोजन में भी अनियमितता का आरोप लगाया. प्रोन्नत मध्य विद्यालय बंगडीहा के छात्रों व अभिभावकों ने हंगामा करते विद्यालय में ताला जड़ दिया. यहां के छात्रों व उनके अभिभावकों का आरोप था जब बच्चे को मानव शृंखला से लौटाया जा रहा था

तो उसे गांव से तीन किलोमीटर दूर ही कासिमपुर के पास छोड़ दिया गया. इस दौरान कोई घटना हो जाती तो उसकी जवाबदेही कौन लेता. दोनों स्कूलों में तालाबंदी के बाद बच्चों व अभिभावकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक इस मामले को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जायेगी तब तक तालाबंदी जारी रहेगी. प्रोन्नत मध्य विद्यालय बंगडीहा के प्रधानाध्यापक चंद्र देव प्रसाद यादव ने गांव के छह लोगों पर गाली गलौज करने तथा मारपीट पर उतारू होने का आरोप लगाते हुए बीइओ व गोराडीह पुलिस को आवेदन दिया. बीइओ अजीत कुमार ने इन शिकायतों के बाद संकुल समन्वय को इसकी जांच कराने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें