भागलपुर जिले के 384 आवंटित विद्यालयों को मिलेंगे 76 लाख 80 हजार रुपये
Advertisement
मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत 25 करोड़ आवंटित
भागलपुर जिले के 384 आवंटित विद्यालयों को मिलेंगे 76 लाख 80 हजार रुपये वित्तीय वर्ष 2016-17 के तहत 38 जिलों के 12500 विद्यालयों के लिये राशि जारी राज्य के 29 हजार 225 विद्यालयों के लिये 58 करोड़ 45 लाख कराया जायेगा उपलब्ध भागलपुर : मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य के […]
वित्तीय वर्ष 2016-17 के तहत 38 जिलों के 12500 विद्यालयों के लिये राशि जारी
राज्य के 29 हजार 225 विद्यालयों के लिये 58 करोड़ 45 लाख कराया जायेगा उपलब्ध
भागलपुर : मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में राज्य के 12500 राजकीय, राजकीयकृत, गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) मध्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक परिभ्रमण हेतु प्रति मध्य विद्यालय 20 हजार रुपये की दर से कुल 25 करोड़ के व्यय की स्वीकृति व विमुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं. वित्तीय वर्ष के दौरान राज्य के 29 हजार 225 विद्यालयों के लिये 58 करोड़ 45 लाख की राशि उपलब्ध कराया जाना है. भागलपुर के लिये 76 लाख 80 हजार की राशि आवंटित की गयी है. जिला में कुल मध्य विद्यालयों की संख्या 899 है. आवंटित विद्यालयों की संख्या 384 है.
खाते में जमा होंगे पैसे
औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैंक खाते में पैसा जमा होगा.जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना व लेखा) सारी औपचाकिताएं पूरी कर जिले में अवस्थित मध्य विद्यालयों में प्रति मध्य विद्यालय 20 हजार की दर से राशि की निकासी कोषागार से कर विद्यालयवार विद्यालय शिक्षा समिति को चेक, बैंक ड्राफ्ट व बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे.
ज्ञान के दायरे को बढ़ाना योजना का मकसद
मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को राज्य के अंतर्गत ऐतिहासिक स्थलों, संग्रहालयों व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण कराकर उनके शैक्षणिक ज्ञान के दायरे को बढ़ाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement