18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर का चुनाव मतदान से कराने का हो रहा विचार

विधानसभा में पार्टी के उप नेता श्याम रजक ने कहा भागलपुर : मेयर पद सामान्य होगा या आरक्षित इन सब अटकलों पर रविवार को विधानसभा में पार्टी के उप नेता सह राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने विराम लगाते हुए कहा कि मेयर का चुनाव मतदान प्रक्रिया से कराने पर पार्टी विचार कर रही है. प्रभात […]

विधानसभा में पार्टी के उप नेता श्याम रजक ने कहा

भागलपुर : मेयर पद सामान्य होगा या आरक्षित इन सब अटकलों पर रविवार को विधानसभा में पार्टी के उप नेता सह राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने विराम लगाते हुए कहा कि मेयर का चुनाव मतदान प्रक्रिया से कराने पर पार्टी विचार कर रही है. प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेयर का चुनाव पार्षद के चुनाव की तरह कराने पर सरकार विचार कर रही है. भागलपुर नगर निगम के वार्ड में हुए बदलाव के बाद कयास लगाया जा रहा है कि मेयर का पद वर्तमान की तरह सामान्य ही रहेगा या आरक्षित होगा. उप नेता श्याम रजक ने कहा कि इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, लेकिन पार्टी और सरकार की कोशिश है कि मेयर का चुनाव मतदान से हो. उन्होंने कहा कि मेयर का चुनाव मतदान से होगा तो आम आदमी भी अपने मन मुताबिक मेयर का चुनाव कर सकते हैं. उप नेता के इस बयान से भागलपुर के निगम की राजनीति एक बार फिर गरमायेगी.
रूकेगा धन का खेल. मेयर का चुनाव मतदान से होने की घोषणा सरकार करती है तो अभी तक मेयर पद के लिए जो धनबल का खेल होता था वह सही मायने में रूक जायेगा और मेयर निगम में बिना किसी दबाव के शहर के विकास के लिए अपना निर्णय ले सकेंगे. अभी जो स्थिति है कि मेयर जरा इधर से उधर हुआ कि अविश्वास प्रस्ताव आ जाता है. मेयर और डिप्टी मेयर ने मेयर का चुनाव मतदान से कराने को लेकर सीएम को पत्र लिखा गया है. मेयर पद को लेकर शहर के कई धनबली के अलावा वर्तमान मेयर लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें