नवगछिया : नवगछिया स्टेशन पर पानी पीने उतरी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की 11 वर्षीय बालिका की ट्रेन छूट गयी. बालिका को लावारिस अवस्था में देख स्थानीय लोगों ने नवगछिया राजकीय रेल थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस ने बच्ची से नाम पता पूछा. बच्ची ने अपना नाम मुस्कान और पिता का नाम मो सलीम बताया.
बच्ची द्वारा बताये गये पते पर रेल थाने की पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है. मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी मां के साथ ट्रेन से जा रही थी. यहां पहुंचने पर वह पानी पीने उतरी. इसी दौरान ट्रेन खुल गयी और वह गाड़ी पर नहीं चढ़ सकी.