18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुनियादी शिक्षा में नैतिकता का पाठ जरूरी : डाॅ रामजी

वर्तमान के ज्वलंत मुद्दे व स्वयं सेवा पर हुई परिचर्चा कटोरिया : मुक्ति निकेतन के संस्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन दिवस सत्र का शुभारंभ महान गांधी वादी चिंतक सह पूर्व सांसद सह पूर्व कुलपति डाॅ रामजी सिंह, चर्चित कवि डा संजय पंकज, गांधी विचारक मनोज कुमार पांडेय, मुक्ति निकेतन के संरक्षक अनिरूद्ध प्रसाद सिंह […]

वर्तमान के ज्वलंत मुद्दे व स्वयं सेवा पर हुई परिचर्चा

कटोरिया : मुक्ति निकेतन के संस्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन दिवस सत्र का शुभारंभ महान गांधी वादी चिंतक सह पूर्व सांसद सह पूर्व कुलपति डाॅ रामजी सिंह, चर्चित कवि डा संजय पंकज, गांधी विचारक मनोज कुमार पांडेय, मुक्ति निकेतन के संरक्षक अनिरूद्ध प्रसाद सिंह व सचिव चिरंजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि सह प्रख्यात गांधीवादी डाॅ रामजी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व के लिए एटम बम और आतंकवाद से बड़ा खतरा पर्यावरण का है. गांधी केवल अहिंसा और करूणा की ही बात नहीं करते, बल्कि वे मनुष्य के साथ ही प्रकृति के सारे अवयवों के संरक्षण भी बात करते हैं.
शिक्षा वह है जो मनुष्य का निर्माण करे और संस्कृति पर्यावरण से जोड़े. गांधी, शिक्षा व विश्व के कई संदर्भों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बुनियादी शिक्षा में नैतिकता का पाठ अनिवार्य होना चाहिये. गांधी विचारक मनोज पांडेय ने कहा कि गांधी जो कहते थे, वह करते थे. इसलिए जीवन में विचार को व्यवहारिक रूप में उतारना चाहिये. मुजफ्फपुर से आये हुए हिंदी के चर्चित कवि डाॅ संजय पंकज ने कहा कि अभिभावकों व शिक्षकों को भविष्य के निर्माण के लिए संवेदनात्मक ढंग से सचेत होने की आवश्यकता है. इस मौके पर डा संजय पंकज, डा सुधांशु कुमार, मनोज पांडेय, गुरू चैतन्य, गौरीशंकर सिंह, रंजन भाई, अशर्फी यादव, कवयित्री मीनाक्षा मिनल, प्रवीण सिंह, रविशंकर सिंह, डा मिथलेश सिंह, संजय सिंह, चंद्रभूषण सिंह, नरेश सिंह, रंजीत सिंह, पिंकी दीदी, रोमा चटर्जी, सविता, सरिता, रेणु सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें