भागलपुर : स्मार्ट सिटी में दक्षिणी शहर का इकलौता रोड होगा जो शीतला स्थान चौक से हबीबपुर तक बनेगा. यह रोड तोड़ कर बनेगा. इस पर लगभग साढ़े तीन करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने एस्टिमेट को स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया है. मंजूरी मिलने के बाद रोड का निर्माण होगा. विभागीय अधिकारी के अनुसार रोड निर्माण के साथ-साथ इसका चौड़ीकरण किया जायेगा.
Advertisement
शीतला स्थान से हबीबपुर तक साढ़े तीन करोड़ से बनेगी सड़क
भागलपुर : स्मार्ट सिटी में दक्षिणी शहर का इकलौता रोड होगा जो शीतला स्थान चौक से हबीबपुर तक बनेगा. यह रोड तोड़ कर बनेगा. इस पर लगभग साढ़े तीन करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग ने एस्टिमेट को स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया है. मंजूरी मिलने के बाद रोड का निर्माण होगा. विभागीय अधिकारी […]
वैकल्पिक बाइपास : वैकल्पिक बाइपास का निर्माण 2014 में हुआ था. निर्माण पर लगभग आठ करोड़ खर्च हुए थे. निर्माण के दौरान शीतला स्थान चौक से हबीबपुर तक के हिस्से को नजरअंदाज कर दिया गया था. इस हिस्से को छोड़ कर ही वैकल्पिक बाइपास का निर्माण हुआ था.
तिलकामांझी से चंपानगर सड़क पर खर्च होंगे 10 करोड़ : तिलकामांझी से चंपानगर तक लगभग आठ किमी लंबे रोड का भी निर्माण स्मार्ट सिटी में होगा. इसके निर्माण पर लगभग 10 करोड़ खर्च होंगे. पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर रोड का निर्माण के साथ-साथ इसका चौड़ीकरण करायेगा. एस्टिमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलने के साथ टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू करायेगा.
स्मार्ट सिटी में भीखनपुर रोड और फुटपाथ बनेगा : स्मार्ट सिटी में एसएम कॉलेज रोड से कचहरी चौक, भीखनपुर होकर शीतला स्थान चौक तक रोड का निर्माण और इसका फुटपाथ बनेगा. अगले सप्ताह एस्टिमेट बनना शुरू हो जायेगा.
शीतला स्थान चौक से हबीबपुर तक वैकल्पिक बाइपास स्मार्ट सिटी में ऊखाड़ कर बनेगी. तिलकामांझी से चंपानगर तक एवं एसएम कॉलेज रोड से शीतला स्थान चौक तक रोड स्मार्ट सिटी में ही बनेगा. एसएम कॉलेज रोड से शीतला स्थान चौक का एस्टिमेट अगले सप्ताह से बनना शुरू होगा.
मो इम्तियाज अहमद, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement