13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश बाबू के नाम सुनथैं झकझकाय गेलै गांव

भागलपुर : निश्चय यात्रा को लेकर 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाथनगर के हरिदासपुर गांव पहुंचेंगे. इसे लेकर गांव में चल रहे विकास कार्य पर एक ग्रामीण ने कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी…पैहनें ते पदाधिकारी लगां जाय छलियै ते भगाय दै छलै. कुछु सुनै नै छलै. छोटका-मोटका काम छो-छो मैहना लटकाय दै छलै. आय […]

भागलपुर : निश्चय यात्रा को लेकर 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नाथनगर के हरिदासपुर गांव पहुंचेंगे. इसे लेकर गांव में चल रहे विकास कार्य पर एक ग्रामीण ने कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी…पैहनें ते पदाधिकारी लगां जाय छलियै ते भगाय दै छलै. कुछु सुनै नै छलै. छोटका-मोटका काम छो-छो मैहना लटकाय दै छलै. आय देखहो…की रौनक होय गेलो छै. नीतीश बाबू के नाम सुनथैं साहेबो सब के दौड़बाही देखहो. खुश छिहौं जे गांव झकझकाय रहलो छै.

इस गांव में लोगों के घर शौचालय बनाने, बिजली कनेक्शन देने, सड़क-नाला का निर्माण करने आदि काम काफी तेजी से चल रहे हैं. जिला प्रशासन ने यहां पूरी ताकत झोक दी है. प्रशासनिक अधिकारी गांव में लगातार कैंप कर रहे हैं. ग्रामीण भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं. कुल मिला कर गांव का माहौल उत्सवी रंग में रंगा हुआ है. मंगलवार को चंपानाला पुल की सफाई में मजदूर लगे हुए थे. हरिदासपुर जानेवाली सड़क पर जगह-जगह पथ-प्रदर्शक बोर्ड लगाये जा रहे थे. पोल पर बिजली तार वायरिंग का काम तेजी से चल रहा था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाएं कतारों में खड़े होकर स्वास्थ्य जांच करा रही थीं. गांव के मुख्य नाला से गाद निकालने के काम में दर्जनों मजदूर लगाये गये थे. कार्यक्रम स्थल पर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन लिया जा रहा था.
जरा इधर भी ध्यान देना जरूरी : हरिदासपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम स्थल मार्ग के किनारे का तालाबनुमा गड्ढा छोटे बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. गड्ढे में गांव के नाले का मुंह खोला गया है. सालों भर यह पानी से भरा रहेगा. सड़क ऊंची होने से यह अधिक खतरनाक हो गया है. इसके कोने पर ही आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे खेलते-पढ़ते हैं. गड्ढे के किनारे से गुजरनेवाली सड़क प्राथमिक विद्यालय हरिदासपुर (पश्चिमी) जाती है,
जिससे होकर प्रतिदिन पांचवीं कक्षा तक के सैकड़ों बच्चे गुजरते हैं. हरिदासपुर में कमोबेश हर घर को अब पानी की कोई दिक्कत नहीं होगी. दो जगह नया प्याऊ बना हुआ दिखा, तो कई घरों के सामने नल का कनेक्शन लगा दिखा. प्याऊ और नल को नाले से कनेक्ट कर दिया गया है, ताकि गंदा पानी नाले में चला जाये. हरिदासपुर के ग्रामीणों के मुताबिक गांव में पांच-सात कुआं है. आज भी इनमें पानी है. कुआं में कचरा है. इस कारण लोग पानी नहीं निकालते. गांववालों का कहना था कि सभी कुआं को दुरुस्त कर दिया जाता, तो लगभग 50 घरों को बड़ी सुविधा होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें