21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह दिन में मायागंज पहुंचा कालाजार का इंजेक्शन

12 जनवरी को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक ने एसीएमओ को कालाजार के इंजेक्शन के लिए लिखा था पत्र, मंगलवार को पहुंचा मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर : शहर के जेएलएनएमसीएच से सदर अस्पताल की दूरी बमुश्किल तीन किमी है. लेकिन इस दूरी को तय करने में स्वास्थ्य विभाग को छह दिन का समय लगा. इधर अस्पताल में कालाजार […]

12 जनवरी को जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक ने एसीएमओ को कालाजार के इंजेक्शन के लिए लिखा था पत्र, मंगलवार को पहुंचा मायागंज हॉस्पिटल

भागलपुर : शहर के जेएलएनएमसीएच से सदर अस्पताल की दूरी बमुश्किल तीन किमी है. लेकिन इस दूरी को तय करने में स्वास्थ्य विभाग को छह दिन का समय लगा. इधर अस्पताल में कालाजार के मरीज इंजेक्शन के लिए इंतजार कर रहे थे.
डॉक्टर से लेकर मरीज रहे परेशान. शाहकुंड प्रखंड दीपजलालपुर भट्ठा निवासी मनोज मांझी (35 वर्ष) 26 दिसंबर को मायागंज हॉस्पिटल के बेड नंबर 23 (डॉ केडी मंडल की यूनिट) पर भरती हुआ था. तब से वह कालाजार के इंजेक्शन का इंतजार करता रहा. इसी तरह 10 जनवरी से झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिला निवासी संतोष यादव की पत्नी सविता देवी (30 वर्ष) मेडिसिन विभाग के बेड नंबर 118 पर भरती है. सविता कालाजार का इंजेक्शन के लिए इंतजार कर रही है.
अंततोगत्वा मंगलवार को दोपहर बाद मायागंज हॉस्पिटल में 20 वायल लिपोसाेमल एंफोटेरिसिन बी(एंबीसोम) का इंजेक्शन पहुंच गया. कालाजार के मरीजों को सिंगल डोज के रूप में लिपोसाेमल एंफोटेरिसिन बी(एंबीसोम) दिया जाता है. एक मरीज को 10 वायल लगता है, जिसकी सरकारी कीमत 35 हजार रुपये होता है.
मंगलवार को दोपहर बाद इंजेक्शन मायागंज हॉस्पिटल से मेडिसिन विभाग में पहुंचा. बुधवार को कालाजार के दोनों मरीजों को इंजेक्शन दे दिया जायेगा.
डॉ डीपी सिंह, वरिष्ठ फिजिशियन, जेएलएनएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें