भागलपुर : जीरोमाइल में आयकर विभाग का अब अपना भवन होगा. इसमें न केवल दफ्तर होगा, बल्कि आवासीय सुविधा भी होगी. हाउसिंग बोर्ड से करीब चार बीघा जमीन का एलाउंटमेंट मिलने की देर है. एलाउंटमेंट मिलने पर आयकर भवन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. आयकर भवन की जमीन के लिए लगभग 10 साल पहले बरारी हाउसिंग बोर्ड को एक करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया था. मगर, अब तक जमीन का आवंटन नहीं मिला है. सूत्र की मानें, तो आयकर भवन के निर्माण पर लगभग 22 करोड़ रुपये तक खर्च होंगे. यहां आयकर आयुक्त, संयुक्त आयुक्त के अलावा आयकर के अन्य 10 अधिकारियों के आवास होंगे. मालूम हो कि वर्तमान में पुलिस लाइन के नजदीक, कचहरी चौक व पटल बाबू रोड स्थित कार्यालय है.
भवन बनने के बाद ये सभी कार्यालय जीरोमाइल में शिफ्ट हो जायेगा. सूत्र की मानें, तो जीरोमाइल में आयकर भवन का निर्माण सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट करायेगा. इसमें जी प्लस फोर का कार्यालय होगा. आयकर के भागलपुर मुख्यालय के अंतर्गत 15 जिले हैं. लेकिन विभाग को अपना भवन नहीं है. किराया पर कार्यालय चल रहा है. सूत्र की मानें, तो हरेक माह लगभग तीन लाख रुपये तक किराया देना पड़ता है.