15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठी, रॉड, तीर-धनुष पत्थर से किया हमला

बाजार मे मची रही अफरातफरी होती रही कई तरह की चर्चाएं कहलगांव : जानकारी के अनुसार एक पक्ष के कृत्यानंद जायसवाल ने दूसरे पक्ष की मनोरमा देवी के जेठ से तीन वर्ष पूर्व 0.8 डिसमिल जमीन व उस जमीन पर मकान खरीदा था. मनोरमा देवी का कहना है कि परिवार में अभी जमीन का बंटवारा […]

बाजार मे मची रही अफरातफरी

होती रही कई तरह की चर्चाएं
कहलगांव : जानकारी के अनुसार एक पक्ष के कृत्यानंद जायसवाल ने दूसरे पक्ष की मनोरमा देवी के जेठ से तीन वर्ष पूर्व 0.8 डिसमिल जमीन व उस जमीन पर मकान खरीदा था. मनोरमा देवी का कहना है कि परिवार में अभी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है. इसलिए इस जमीन को उसका रिश्तेदार अभी बेच नहीं सकता.
मथुरापुर पंचायत के मुखिया जयनाथ महतो ने बताया कि विवाद निबटाने के लिए कई बार पंचायत भी बुलायी गयी. मनोरमा देवी अपने पक्ष में प्रमाण के तौर पर एक भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पायी. कृत्यानंद जायसवाल ने जमीन रजिस्ट्री के कागजात प्रस्तुत किये. पंचायत की जानकारी मनोरमा देवी को दे दी गयी. न्यायालय में भी एक वर्ष यह विवाद चला. कहलगांव के डीसीएलआर ने दिसंबर 2014 में कृत्यानंद के पक्ष में फैसला सुनाते हुए म्यूटेशन का फैसला दिया.
तीन घंटे तक चली लड़ाई : कृत्यानंद के पक्ष के लोगों के अनुसार मनोरमा देवी के पक्ष से उपेंद्र यादव के नेतृत्व में सौ से भी अधिक महिला-पुरुषों ने कृत्यानंद के घर व दुकान पर हमला कर दिया. हमलावर घर-दुकान की ग्रिल तोड़ने लगे. कृत्यानंद के सिर पर रॉड से प्रहार किया गया. ग्रिल नहीं खुलने पर हमलावरों ने मनोरमा देवी के घर की ओर से कृत्यानंद की दुकान में सुराख कर लूटपाट शुरू कर दी.
आसपास के गांव से जुटाये गये थे हमलावर : हमलावर आस-पास के गांव से एकत्रित किये गये थे. उनमें दर्जनों आदिवासी महिला-पुरुष शामिल थे. पुलिस बल के पहुंचने के बाद बाजार के लोगों ने भी हिम्मत जुटायी और एकत्रित होकर हमलावरों को खदेड़ा. दोनों ओर से लगभग तीन घंटे तक भिड़ंत होती रही.
नक्सली हमले की उड़ी अफवाह : बाजार के लोगों का कहना है कि हमलावर लाठी, लोहे के रॉड, तीर-धनुष से लैस थे. इससे एक बार तो बाजार में यह अफवाह फैल गयी कि कृत्यानंद के घर पर नक्सलियों ने हमला कर दिया है. इससे स्थिति और बिगड़ गयी.
अनुमंडल अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज
एक पक्ष के घायल : कृत्यानंद जायसवाल ( 62 ), सुबोध कुमार जायसवाल ( 42 ), प्रमोद कुमार जायसवाल ( 35 ), पल्लवी कुमारी (14), भोला साह (35).
दूसरे पक्ष के घायल : मनोरमा देवी ( 50 ), उपेंद्र यादव ( 65 ), बड़की मझीआइन ( 35 ), संजय किस्कू ( 40 ), मो सोनू ( 15 ). घायलों को पुलिस ने पहले पकड़ कर थाना लाया. इसके बाद सभी को इलाज के लिए कहलगांव अनुमंडल अस्पताल भेजा.
कहते हैं एसडीपीओ
कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि घटना स्थल से दोनों पक्षों के घायल दस लोगों को पुलिस की सुरक्षा में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल कहलगांव भेजा गया है. दोनों पक्षों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उसके बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रर्वा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें