Advertisement
अब आशा बनेंगी स्मार्ट, मोबाइल पर करेंगी पढ़ाई
भागलपुर: जिले की दो हजार से अधिक आशा को स्मार्ट बनाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जिले के सभी आशाओं को मोबाइल एकेडमी सर्विस फॉर आशा द्वारा उनके मोबाइल पर उनके जिम्मेदारियों की पढ़ाई करायी जायेगी. मोबाइल पर परीक्षा भी ली जायेगी. इसको पास करने पर उन्हें सर्टिफिकेट […]
भागलपुर: जिले की दो हजार से अधिक आशा को स्मार्ट बनाने की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू कर दी गयी है. इसके तहत जिले के सभी आशाओं को मोबाइल एकेडमी सर्विस फॉर आशा द्वारा उनके मोबाइल पर उनके जिम्मेदारियों की पढ़ाई करायी जायेगी. मोबाइल पर परीक्षा भी ली जायेगी. इसको पास करने पर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए यह मान लिया जायेगा कि वो अपने दायित्वों का निर्वहन करने में पूरी तरह से सक्षम हो चुकी हैं. इसको लेकर 10 जनवरी को पटना में क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, क्षेत्रीय आशा समन्वयक, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी व जिला आशा समन्वयक ने मीटिंग की थी.
11 हाेंगे चैप्टर, हेल्थ चेकअप से लेकर टीकाकरण के होंगे पाठ: आशाओं को मोबाइल पर चलने वाले इस क्लास में कुल 11 चैप्टर की पढ़ाई होगी. इसमें महिलाओं में गर्भावस्था के दौरान की जाने वाली चार जांच एवं टीकाकरण(एएनसी), प्रसव को लेकर की जाने वाली तैयारी, सुविधा, पीएनसी (पोस्ट नेटल केयर), टीकाकरण आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जायेगा.
आशा को अपने माेबाइल नंबर का कराना होगा रजिस्टर्ड : प्रक्रिया के बाबत क्षेत्रीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी शादान रहमान बताती हैं कि इस पढ़ाई में शामिल कराने के तहत जिले के सभी 2212 आशा का सीयूजी नंबर(सीयूजी नंबर न होने या फिर नेटवर्क प्राब्लम होने की दशा में उसके द्वारा प्रयोग किया जाने वाला उसका निजी नंबर) का मोबाइल एकेडमी सर्विस फॉर आशा में पंजीकरण कराया जायेगा. स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा प्राप्त मोबाइल नंबरों का रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा.
नार्मल मोबाइल से भी हो सकेगी पढ़ाई
पढ़ाई करने के लिए जरूरी नहीं होगा कि आशा के पास स्मार्टफोन हो. टूजी मोबाइल के जरिये भी वह अपनी पढ़ाई कर सकेगी. इसमें इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी. ये प्रक्रिया फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू कर दी जायेगी.
अरुण प्रकाश, क्षेत्रीय कार्यक्रम पदाधिकारी भागलपुर प्रमंडल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement